जयपुर. प्रदेश के सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय जयपुर एयरपोर्ट पर गुरुवार को अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. चरण सिंह अब एयरपोर्ट के नए ट्रैफिक कंट्रोल के इंचार्ज भी होंगे. इसके साथ ही चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर का भी तबादला किया गया है. वहीं सीएल मीना जयपुर एयरपोर्ट के नए चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर होंगे. बता दें कि वडोदरा एयरपोर्ट निदेशक पद से रिलीव कर चरण सिंह को जयपुर एयरपोर्ट पर ट्रैफिक कंट्रोल का इंचार्ज लगाया गया है. चरण सिंह पहले भी जयपुर एयरपोर्ट पर एयर ट्रैफिक कंट्रोल के इंचार्ज रह चुके हैं.
एयर ट्रैफिक कंट्रोल के इंचार्ज टी रेजिना कुमार का तबादला बेंगलुरु कर दिया गया है. इसके साथ ही जहां एयर ट्रैफिक कंट्रोल में तबादले हुए हैं, तो वहीं दूसरी और चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर का भी तबादला कर दिया गया है. जयपुर एयरपोर्ट से जुड़े सूत्रों की मानें तो चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर बंसीलाल मीणा का तबादला देहरादून कर दिया गया है. सीएल मीना नए सिक्योरिटी ऑफिसर होंगे. सीएल मीना को श्रीनगर एयरपोर्ट से रिलीव करके जयपुर एयरपोर्ट के चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर के पद पर तैनात किया गया है.
पढ़ें: Special : बारिश के बीच भी मुस्तैदी से ट्रैफिक व्यवस्था संभालने में जुटे जवान
एयरपोर्ट से जुड़े अधिकारियों का कहना है, कि आने वाले दिनों में कुछ और तबादले हो सकते हैं. अभी एयर ट्रैफिक कंट्रोल के इंचार्ज ने भी ज्वाइन नहीं किया है. इसके साथ ही जयपुर सिक्योरिटी ऑफिस के इंचार्ज सीएल मीणा ने भी ज्वाइन नहीं किया है. ऐसे में इनको ज्वाइन करने में 2 से 3 दिन का वक्त लगेगा. जिसके चलते पुराने अधिकारी जयपुर एयरपोर्ट पर दो से तीन दिन तक अपने पद पर कार्य करते रहेंगे. नए अधिकारियों की ज्वाइनिंग के बाद ही इन्हें पद से रिलीव किया जाएगा.