ETV Bharat / city

पड़ोसी ने पड़ोसन की छत पर लगाया सीसीटीवी कैमरा, निजी पल किए रिकॉर्ड...वीडियो वायरल करने की दी धमकी, थाने में मामला दर्ज - पड़ोसी ने पड़ोसन की छत पर लगाया सीसीटीवी कैमरा

पड़ोसी ने पड़ोसन की छत के पास सीसीटीवी कैमरा लगाकर महिला (Dirty Game against neighbor in Jaipur) के निजी पल रिकॉर्ड कर लिए. यही नहीं महिला के बाथरूम और बेडरूम में रात के समय रोशनी मारता था और फिर वीडियो भी बनाता था.

Neighbor installed CCTV Camera In Jaipur
पड़ोसी ने पड़ोसन से की गंदी बात
author img

By

Published : Apr 28, 2022, 2:22 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर के करणी विहार थाना इलाके में पड़ोसन की छत के पास सीसीटीवी कैमरे लगाकर निजी पल रिकॉर्ड (Neighbor records woman private moment In jaipur) करने और फिर वीडियो वायरल करने की धमकी देने का मामला सामने आया है. पड़ोसी ने पड़ोसन की छत के पास सीसीटीवी कैमरा (Neighbor installed CCTV Camera In Jaipur) लगाकर महिला के निजी पल रिकॉर्ड कर लिए. यही नहीं महिला के बाथरूम और बेडरूम में रात के समय रोशनी मारता था और फिर वीडियो भी बनाता था. इसके बाद आरोपी ने वीडियो वायरल करने की धमकी दी, तो पीड़िता ने थाने पहुंचकर मामला दर्ज करवाया है. करणी विहार थाना पुलिस ने कई धाराओं में मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

करणी विहार थाना पुलिस के मुताबिक पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि उसके नजदीक रहने वाले पड़ोसियों से काफी समय से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था. पड़ोस में आवारा युवक रहते हैं. जो आते जाते वीडियो बनाते हैं.अश्लील कमेंट करते हैं और गंदे गाने बजाते हैं. कई बार तो Bad Touch की कोशिश करते हैं. काफी समय से युवक परेशान कर रहे थे. कुछ दिन पहले पड़ोसी ने छत के नजदीक सीसीटीवी कैमरे लगा दिए. कैमरे को बाथरूम और बेडरूम को चिन्हित करते हुए लगाया गया. इसके साथ ही पीड़ित महिला के आंगन की तरफ भी देखता हुआ कैमरा लगा दिया. रात के समय आरोपी बाथरूम और बेडरूम पर रोशनी मारते थे और फिर निजी पल रिकॉर्ड करते थे. पीड़ित महिला की ओर से नामजद लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है.

पढ़ें- सहेली के बर्थडे में किशोरी को जाना पड़ा महंगा, Blackmailer ने बनाई डर्टी पिक्चर...फिर!

महिला पड़ोसियों की हरकत से तंग आकर रोते हुए थाने पर पहुंची. इस दौरान पीड़ित महिला ने पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी (Neighbor installed CCTV Camera In Jaipur). पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बिना देरी किए रिपोर्ट दर्ज की. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पड़ोसी के घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगालने की तैयारी की जा रही है.

जयपुर. राजधानी जयपुर के करणी विहार थाना इलाके में पड़ोसन की छत के पास सीसीटीवी कैमरे लगाकर निजी पल रिकॉर्ड (Neighbor records woman private moment In jaipur) करने और फिर वीडियो वायरल करने की धमकी देने का मामला सामने आया है. पड़ोसी ने पड़ोसन की छत के पास सीसीटीवी कैमरा (Neighbor installed CCTV Camera In Jaipur) लगाकर महिला के निजी पल रिकॉर्ड कर लिए. यही नहीं महिला के बाथरूम और बेडरूम में रात के समय रोशनी मारता था और फिर वीडियो भी बनाता था. इसके बाद आरोपी ने वीडियो वायरल करने की धमकी दी, तो पीड़िता ने थाने पहुंचकर मामला दर्ज करवाया है. करणी विहार थाना पुलिस ने कई धाराओं में मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

करणी विहार थाना पुलिस के मुताबिक पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि उसके नजदीक रहने वाले पड़ोसियों से काफी समय से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था. पड़ोस में आवारा युवक रहते हैं. जो आते जाते वीडियो बनाते हैं.अश्लील कमेंट करते हैं और गंदे गाने बजाते हैं. कई बार तो Bad Touch की कोशिश करते हैं. काफी समय से युवक परेशान कर रहे थे. कुछ दिन पहले पड़ोसी ने छत के नजदीक सीसीटीवी कैमरे लगा दिए. कैमरे को बाथरूम और बेडरूम को चिन्हित करते हुए लगाया गया. इसके साथ ही पीड़ित महिला के आंगन की तरफ भी देखता हुआ कैमरा लगा दिया. रात के समय आरोपी बाथरूम और बेडरूम पर रोशनी मारते थे और फिर निजी पल रिकॉर्ड करते थे. पीड़ित महिला की ओर से नामजद लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है.

पढ़ें- सहेली के बर्थडे में किशोरी को जाना पड़ा महंगा, Blackmailer ने बनाई डर्टी पिक्चर...फिर!

महिला पड़ोसियों की हरकत से तंग आकर रोते हुए थाने पर पहुंची. इस दौरान पीड़ित महिला ने पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी (Neighbor installed CCTV Camera In Jaipur). पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बिना देरी किए रिपोर्ट दर्ज की. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पड़ोसी के घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगालने की तैयारी की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.