जयपुर. 3 साल बाद गुलाबी नगरी जयपुर में नेशनल ट्रैक साइकिलिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है, जहां देश भर से आए खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. इसी बीच सरकार ने बीकानेर में ओलंपिक स्टैंडर्ड का साइकिल वेलोड्रोम बनाने की घोषणा (velodrome in Bikaner) की है. जयपुर में आयोजित हो रही 73वीं नेशनल ट्रैक साइकिलिंग चैंपियनशिप 24 से 28 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी.
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम स्थित साइकिल वेलोड्रोम पर 73वीं नेशनल ट्रैक साइकिलिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है. यह टूर्नामेंट राजस्थान रोड राइडर्स और साइकिलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से आयोजित हो रहा है. टूर्नामेंट में 28 राज्यों से आए 600 से अधिक साइकिलिस्ट हिस्सा ले रहे हैं. शुक्रवार को आयोजित हुई इस चैंपियनशिप का उद्घाटन कैबिनेट मंत्री बीडी कल्ला ने (Kalla in National Track Cycling Championship) किया.
यह भी पढ़ें. राजीव-2021 डिजिटल क्विजथॉन पुरस्कार: सीएम गहलोत ने विद्यार्थियों से किया संवाद, योजनाओं पर मांगे सुझाव
इस मौके पर मंत्री बीडी कल्ला (Kalla announced Velodrome in Bikaner) ने कहा कि वे खुद लंबे समय तक साइकिल एसोसिएशन से जुड़े रहे हैं. मेरे गृह क्षेत्र बीकानेर से काफी साइकिलिस्ट इस खेल से जुड़े रहे हैं. ऐसे में हमारी सरकार की कोशिश है कि साइकिल के अलावा अन्य जो खेल है, उनका आयोजन भी राजस्थान में अधिक से अधिक किया जाए. मंत्री ने कहा कि साइकिल एक ऐसा खेल है, जिसमें देश के लिए ओलंपिक मेडल जीता जा सकता है. हमारी कोशिश है कि राजस्थान में जल्द से जल्द एक साइकिल अकेडमी की स्थापना भी हो. जिससे अधिक से अधिक खिलाड़ी इस खेल से जुड़ सकें. इस टूर्नामेंट के आधार पर एशियन गेम्स के लिए भारतीय साइकिल टीम की घोषणा भी की जाएगी.
यह भी पढ़ें. Junior National Roll Ball Championship: 26 से 29 दिसंबर तक होगा जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजन
बीकानेर में बनेगा वेलोड्रोम
इस मौके पर मंत्री बीडी कल्ला ने कहा कि बचपन से ही बच्चों को किसी ना किसी एक खेल से जोड़ा जाना चाहिए क्योंकि पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी काफी जरूरी है. बीडी कल्ला राजस्थान साइकिलिंग संघ के लंबे समय तक अध्यक्ष भी रह चुके हैं. गुरुवार को घोषणा करते हुए उन्होंने कहा कि 1 साल के भीतर बीकानेर जिले में स्थित महाराजा गंगा सिंह यूनिवर्सिटी में ओलंपिक स्टैंडर्ड का साइकिल वेलोड्रोम तैयार किया जाएगा. जिससे ओलंपिक जैसे खेल की तैयारी भी राजस्थान में हो सके.