ETV Bharat / city

जयपुर में आयोजित होगा राष्ट्रीय सेवा संगम, मोहन भागवत और कलराज मिश्र करेंगे शिरकत - Jaipur news

जयपुर. राजधानी में 27 से 29 मार्च तक राष्ट्रीय सेवा भारती के तत्वावधान में जामडोली स्थित केशव विद्यापीठ में राष्ट्रीय सेवा संगम 2020 का आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम में राज्यपाल कलराज मिश्र, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत सहित कई जानी-मानी हस्तियां शिरकत करेंगे.

Jaipur news, rajasthan news, जयपुर में राष्ट्रीय सेवा संगम, कलराज मिश्र करेंगे शिरकत, जयपुर के केशव विद्यापीठ, राष्ट्रीय सेवा भारती
जयपुर में होगा आयोजित
author img

By

Published : Feb 21, 2020, 7:32 PM IST

जयपुरः प्रत्येक 5 वर्ष में एक बार आयोजित होने वाले इस राष्ट्रीय सेवा संगम का आयोजन इस बार जयपुर में 27 से 29 मार्च तक होगा. इस कार्यक्रम में राज्यपाल कलराज मिश्र, डॉ मोहन भागवत, उद्योगपति मृदु हरि डालमिया, विसाद मफतलाल सहित देश भर की सेवा संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल होंगे. साथ ही पदमश्री प्राप्त हस्तियों को भी इसमें बुलाया जाएगा. वहीं इस संगम में देश भर की 1200 से अधिक सेवा संस्थाओं के कार्य जयपुर में एक मंच पर देखने को मिलेंगे.

राष्ट्रीय सेवा संगम जयपुर में होगा आयोजित

राष्ट्रीय सेवा भारती के उपाध्यक्ष ऋषिपाल डडवाल ने कहा कि 27 मार्च को राष्ट्रीय सेवा संगम कार्यक्रम में राज्यपाल कलराज मिश्र शिरकत करेंगे. इससे पहले 26 मार्च को एक प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें सुधांशु जी महाराज आएंगे. यह प्रदर्शनी आम जनता और बाहर से आये डेलीगेट्स भी देख सकेंगे.

पढ़ेंः परिवहन विभाग भ्रष्टाचार मामले में भाजपा ने मांगा मंत्री का इस्तीफा, Call recording सार्वजनिक करने की

28 मार्च को इस कार्यक्रम में सरसंघचालक डॉ मोहन राव भागवत भी शिरकत करेंगे और कार्यक्रम में आए डेलिगेट्स का मार्गदर्शन करेंगे. 29 मार्च को राष्ट्रीय सेवा संगम को समापन होगा. इससे पहले राष्ट्रीय सेवा संगम का आयोजन 2010 में बेंगलुरु और 2015 में दिल्ली में हो चुका है.

कार्यक्रम के उद्देश्य के बारे में बताते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष पन्नालाल भंसाली ने बताया कार्यक्रम में अलग-अलग जगह से आए सेवा संस्थानों के प्रतिनिधियों के बीच में आयामों को लेकर बैठक होती है. जिसमें यह बताया जाता है कि वे देश के अलग-अलग हिस्सों में किस तरह के काम कर रहे हैं. इससे अन्य लोगों को प्रेरणा भी मिलती है.

जयपुरः प्रत्येक 5 वर्ष में एक बार आयोजित होने वाले इस राष्ट्रीय सेवा संगम का आयोजन इस बार जयपुर में 27 से 29 मार्च तक होगा. इस कार्यक्रम में राज्यपाल कलराज मिश्र, डॉ मोहन भागवत, उद्योगपति मृदु हरि डालमिया, विसाद मफतलाल सहित देश भर की सेवा संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल होंगे. साथ ही पदमश्री प्राप्त हस्तियों को भी इसमें बुलाया जाएगा. वहीं इस संगम में देश भर की 1200 से अधिक सेवा संस्थाओं के कार्य जयपुर में एक मंच पर देखने को मिलेंगे.

राष्ट्रीय सेवा संगम जयपुर में होगा आयोजित

राष्ट्रीय सेवा भारती के उपाध्यक्ष ऋषिपाल डडवाल ने कहा कि 27 मार्च को राष्ट्रीय सेवा संगम कार्यक्रम में राज्यपाल कलराज मिश्र शिरकत करेंगे. इससे पहले 26 मार्च को एक प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें सुधांशु जी महाराज आएंगे. यह प्रदर्शनी आम जनता और बाहर से आये डेलीगेट्स भी देख सकेंगे.

पढ़ेंः परिवहन विभाग भ्रष्टाचार मामले में भाजपा ने मांगा मंत्री का इस्तीफा, Call recording सार्वजनिक करने की

28 मार्च को इस कार्यक्रम में सरसंघचालक डॉ मोहन राव भागवत भी शिरकत करेंगे और कार्यक्रम में आए डेलिगेट्स का मार्गदर्शन करेंगे. 29 मार्च को राष्ट्रीय सेवा संगम को समापन होगा. इससे पहले राष्ट्रीय सेवा संगम का आयोजन 2010 में बेंगलुरु और 2015 में दिल्ली में हो चुका है.

कार्यक्रम के उद्देश्य के बारे में बताते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष पन्नालाल भंसाली ने बताया कार्यक्रम में अलग-अलग जगह से आए सेवा संस्थानों के प्रतिनिधियों के बीच में आयामों को लेकर बैठक होती है. जिसमें यह बताया जाता है कि वे देश के अलग-अलग हिस्सों में किस तरह के काम कर रहे हैं. इससे अन्य लोगों को प्रेरणा भी मिलती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.