ETV Bharat / city

गौ संवर्धन और गौ संरक्षण के लिए जयपुर में राष्ट्रीय गौ समृद्धि सम्मेलन - गौ समृद्धि सम्मेलन

राजस्थान गौ सेवा परिषद की ओर से जयपुर के एक निजी होटल में राष्ट्रीय गौ समृद्धि सम्मेलन का आयोजन हुआ. सम्मेलन में गौ आधारित अर्थव्यवस्था पर चर्चा की गई. इस दौरान केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री बीडी कल्ला, प्रमोद जैन भाया, भंवर सिंह भाटी समेत अन्य लोग मौजूद रहे.

Gau Samridhi Sammelan in Jaipur, जयपुर न्यूज
गौ रक्षा के लिए जयपुर में राष्ट्रीय गौ समृद्धि सम्मेलन का आयोजन
author img

By

Published : Jan 5, 2020, 8:45 PM IST

जयपुर. राजस्थान गौ सेवा परिषद की ओर से जयपुर के एक निजी होटल में राष्ट्रीय गौ समृद्धि सम्मेलन का आयोजन हुआ. यह सम्मेलन तीन सत्रों में आयोजित किया गया. सम्मेलन की शुरूआत राजस्थान गौ सेवा परिषद पर डॉक्यूमेंट्री फिल्म से की गई.

गौ रक्षा के लिए जयपुर में राष्ट्रीय गौ समृद्धि सम्मेलन का आयोजन

इस दौरान राजस्थान गौ सेवा परिषद के अध्यक्ष हेम शर्मा ने इस सम्मेलन उद्देश्य के बारे में बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर गौ संरक्षण और गौ संवर्धन किया जाना चाहिए. देश में गौ आधारित अर्थव्यवस्था कैसे विकसित किया जाए, उस पर भी चर्चा की गई. गोबर व गोमूत्र का प्रसंस्करण, जैविक खेती को फायदेमंद बनाना, गौ उत्पाद विपणन का तंत्र विकसित करना, गाय आधारित व्यवस्था सरकारी नीतियों का हिस्सा बनाना इस सम्मेलन का उद्देश्य था.

केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने राजस्थान गौ सेवा परिषद की गौ संरक्षण और गौ संवर्धन की इस पहल की तारीफ करते हुए कहा कि परिषद गौ संरक्षण जैसे नेक काम को अंजाम दे रही है. गौ संरक्षण और गौ संवर्धन की दिशा में काम करने वाली राजस्थान गौ सेवा परिषद जैसी संस्थाओं को सरकार की तरफ से पूरा सहयोग मिलना चाहिए.

वहीं जलदाय और ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला ने कहा कि पूरे विश्व की माता है. गौ संवर्धन और नस्ल सुधार के लिए रिसर्च और समेकित प्रयास करने की आवश्यकता है. कल्ला ने गो आधारित कृषि, गौ आधारित ऊर्जा तथा कृषि आधारित ग्रामोद्योग के बारे में विचार साझा किए. गोचर भूमि और गौ वंश को बचाने के लिए सभी स्तर पर प्रयास होना जरूरी है.

पढ़ें- अल्पसंख्यक वोट बैंक की चिंता छोड़ छोटे बच्चों पर ध्यान दें गहलोत : निर्मला सीतारमण

मंत्री बीडी कल्ला ने गौ हत्या को लेकर भाजपा पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जो पहले गौ हत्या बंद करने की बात करते थे, वे आज सत्ता में बैठे हैं. क्यों नहीं वे लोग केंद्रीय कानून बना देते, जिससे कि गौ हत्या नहीं हो. आज वो सब भूल गए हैं.

साथ ही शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने गौ उत्पादों की विशेषताओं का उल्लेख किया. गाय को विश्वमाता बताते हुए परिषद को यह आश्वासन दिया कि मैं इस परिषद के परिवार का सदस्य हूं और हरदम मदद के लिए तैयार रहूंगा.

इस सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री बीडी कल्ला, प्रमोद जैन भाया, भंवर सिंह भाटी, कांग्रेस नेता चंद्रभान, कुलपति राजूवास, संत सोमगिरी, सुनील मानसिंघा, अनिल अग्रवाल समेत देश के सभी राज्यों के प्रतिनिधि मौजूद रहे.

जयपुर. राजस्थान गौ सेवा परिषद की ओर से जयपुर के एक निजी होटल में राष्ट्रीय गौ समृद्धि सम्मेलन का आयोजन हुआ. यह सम्मेलन तीन सत्रों में आयोजित किया गया. सम्मेलन की शुरूआत राजस्थान गौ सेवा परिषद पर डॉक्यूमेंट्री फिल्म से की गई.

गौ रक्षा के लिए जयपुर में राष्ट्रीय गौ समृद्धि सम्मेलन का आयोजन

इस दौरान राजस्थान गौ सेवा परिषद के अध्यक्ष हेम शर्मा ने इस सम्मेलन उद्देश्य के बारे में बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर गौ संरक्षण और गौ संवर्धन किया जाना चाहिए. देश में गौ आधारित अर्थव्यवस्था कैसे विकसित किया जाए, उस पर भी चर्चा की गई. गोबर व गोमूत्र का प्रसंस्करण, जैविक खेती को फायदेमंद बनाना, गौ उत्पाद विपणन का तंत्र विकसित करना, गाय आधारित व्यवस्था सरकारी नीतियों का हिस्सा बनाना इस सम्मेलन का उद्देश्य था.

केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने राजस्थान गौ सेवा परिषद की गौ संरक्षण और गौ संवर्धन की इस पहल की तारीफ करते हुए कहा कि परिषद गौ संरक्षण जैसे नेक काम को अंजाम दे रही है. गौ संरक्षण और गौ संवर्धन की दिशा में काम करने वाली राजस्थान गौ सेवा परिषद जैसी संस्थाओं को सरकार की तरफ से पूरा सहयोग मिलना चाहिए.

वहीं जलदाय और ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला ने कहा कि पूरे विश्व की माता है. गौ संवर्धन और नस्ल सुधार के लिए रिसर्च और समेकित प्रयास करने की आवश्यकता है. कल्ला ने गो आधारित कृषि, गौ आधारित ऊर्जा तथा कृषि आधारित ग्रामोद्योग के बारे में विचार साझा किए. गोचर भूमि और गौ वंश को बचाने के लिए सभी स्तर पर प्रयास होना जरूरी है.

पढ़ें- अल्पसंख्यक वोट बैंक की चिंता छोड़ छोटे बच्चों पर ध्यान दें गहलोत : निर्मला सीतारमण

मंत्री बीडी कल्ला ने गौ हत्या को लेकर भाजपा पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जो पहले गौ हत्या बंद करने की बात करते थे, वे आज सत्ता में बैठे हैं. क्यों नहीं वे लोग केंद्रीय कानून बना देते, जिससे कि गौ हत्या नहीं हो. आज वो सब भूल गए हैं.

साथ ही शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने गौ उत्पादों की विशेषताओं का उल्लेख किया. गाय को विश्वमाता बताते हुए परिषद को यह आश्वासन दिया कि मैं इस परिषद के परिवार का सदस्य हूं और हरदम मदद के लिए तैयार रहूंगा.

इस सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री बीडी कल्ला, प्रमोद जैन भाया, भंवर सिंह भाटी, कांग्रेस नेता चंद्रभान, कुलपति राजूवास, संत सोमगिरी, सुनील मानसिंघा, अनिल अग्रवाल समेत देश के सभी राज्यों के प्रतिनिधि मौजूद रहे.

Intro:जयपुर। राजस्थान गौ सेवा परिषद की ओर से जयपुर के एक निजी होटल में राष्ट्रीय गौ समृद्धि सम्मेलन का आयोजन हुआ। यह सम्मेलन तीन सत्रों में आयोजित किया गया। सम्मेलन की शुरूआत राजस्थान गौ सेवा परिषद पर डॉक्यूमेंट्री फिल्म से की गई।


Body:राजस्थान गौ सेवा परिषद के अध्यक्ष हेम शर्मा ने इस सम्मेलन उद्देश्य के बारे में बताया। हेम शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर गौ संवर्धन और गौ संवर्धन किया जाना चाहिए। देश में गौ आधारित अर्थव्यवस्था कैसे विकसित किया जाए, उस पर भी चर्चा की गई। गोबर व गोमूत्र का प्रसंस्करण, जैविक खेती को फायदेमंद बनाना, गौ उत्पाद विपणन का तंत्र विकसित करना, गाय आधारित व्यवस्था सरकारी नीतियों का हिस्सा बनाना इस सम्मेलन का उद्देश्य था।
सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री बीडी कल्ला, प्रमोद जैन भाया, भंवर सिंह भाटी, कांग्रेस नेता चंद्रभान, कुलपति राजूवास, संत सोमगिरी, सुनील मानसिंघा, अनिल अग्रवाल समेत देश के सभी राज्यों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने राजस्थान गौ सेवा परिषद की गौ संरक्षण एयर गौ संवर्धन की इस पहल की तारीफ करते हुए कहा कि परिषद गौ संरक्षण जैसे नेक काम को अंजाम दे रही है। गौ संरक्षण और गौ संवर्धन की दिशा में काम करने वाली राजस्थान गौ सेवा परिषद जैसे संस्थाओं को सरकार की तरफ से पूरा सहयोग मिलना चाहिए।
गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया ने कहा कि राजस्थान गौ सेवा परिषद की को संरक्षण और गौ संवर्धन की पहल की तारीफ करते हुए कहा कि गाय का हमारे जीवन में बहुत बड़ा स्थान है सरकार हर कदम पर ऐसी संस्थाओं के साथ है जो गौ संवर्धन और गौ संरक्षण की दिशा में काम कर रही है
जलदाय उर्जा मंत्री बीडी कल्ला ने कहा कि पूरे विश्व की माता है। गौ संवर्धन और नस्ल सुधार के लिए रिसर्च और समेकित प्रयास करने की आवश्यकता है। कल्ला ने गो आधारित कृषि, गौ आधारित ऊर्जा तथा कृषि आधारित ग्रामोद्योग के बारे में विचार साझा किए। गोचर भूमि और गौ वंश को बचाने के लिए सभी स्तर पर प्रयास होना जरूरी है। मंत्री बीड़ी कल्ला ने गौ हत्या को लेकर भाजपा पर भी निशाना साधा उन्होंने कहा कि जो पहले गौ हत्या बंद करने की बात करते थे, वे आज सत्ता में बैठे हैं क्यों नहीं वे लोग केंद्रीय कानून बना दें जिससे कि गौ हत्या नहीं हो। आज वो सब भूल गए।
गौ आधारित कृषि और जैविक खेती हाल लिहाज से बेहतर है। इससे भूमि की उर्वरा शक्ति तो बढ़ती है जैविक कृषि उत्पाद भी अधिक मूल्य देने वाले हैं। इस क्षेत्र में मार्केटिंग पर फोकस करते हुए उसे सही तरीके से अंजाम देने की आवश्यकता है। गो आधारित ऊर्जा पैदा करने के लिए वैज्ञानिक नए सिरे से रिसर्च करें। गोबर गैस तैयार करने की तकनीक में परिवर्तन के रास्ते खोजे जाए। उन्होंने गोवंश की सुरक्षा के लिए प्लास्टिक मुक्त देश बनाने का संकल्प लेने की अपील की और थारपारकर, राठी और गिर जैसी देसी नस्लों के संवर्धन के लिए भी सघन और सतत प्रयास करने की आवश्यकता बताइ।
शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने गौ उत्पादों की विशेषताओं का उल्लेख किया। गाय को विश्वमाता बताते हुए परिषद को यह आश्वासन दिया कि मैं इस परिषद के परिवार का सदस्य हूं और हरदम मदद के लिए तैयार रहूंगा।

बाईट बीड़ी कल्ला, ऊर्जा एवं जलदाय मंत्री


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.