ETV Bharat / city

जयपुर में सादगी से मनाया गया नंदोत्सव, सजी छप्पन भोग की झांकी, चांदी के रथ पर विराजमान हुए ठाकुर जी - Nand Utsav in Jaipur

जयपुर के गोविंद देव मंदिर में नंद उत्सव मनाया गया. इस दौरान मंदिर परिसर में ही रथयात्रा निकाली गई. साथ ही छप्पन भोग की झांकी गई.

Janmashtmi 2021, Jaipur news
गोविंद देव मंदिर में नंद उत्सव
author img

By

Published : Aug 31, 2021, 4:27 PM IST

Updated : Aug 31, 2021, 5:27 PM IST

जयपुर. कृष्ण जन्मोत्सव (Janmashtmi 2021) के बाद मंगलवार को गोविंद देव जी मंदिर प्रांगण में नंद उत्सव (Nand Utsav in Jaipur) मनाया गया. शृंगार आरती के बाद नंद उत्सव का कार्यक्रम हुआ. इसके तहत छप्पन भोग की झांकी सजाई गई. वहीं शाम को निकाली जाने वाली शोभायात्रा की जगह मंदिर परिसर के अंदर ही ठाकुर जी के चित्रपट चांदी के रथ पर विराजमान कर शोभायात्रा निकाली गई.

भाद्रपद कृष्ण जन्माष्टमी पर मध्य रात्रि में द्वापर युग सा श्री कृष्ण जन्म जैसा संयोग रहा. घर-घर में लड्डू गोपाल का विशेष साज शृंगार कर पूजा-अर्चना की गई. वहीं मंगलवार को जयपुर के आराध्य गोविंद देव जी मंदिर में नंद उत्सव के मौके पर छप्पन भोग की झांकी सजाई गई. इस दौरान महज सेवागीरों के बीच उछाल लुटाई गई. इसके साथ ही दोपहर में ठाकुर जी को चांदी के रथ पर विराजमान कर शोभायात्रा निकाली गई. इस दौरान सेवागीरों ने भगवान श्री कृष्ण के बधाई गीत गाए.

गोविंद देव मंदिर में नंद उत्सव

यह भी पढ़ें. Janmashtmi 2021: जगदीश मंदिर में भगवान जगन्नाथ का विशेष श्रृंगार, दर्शन के लिए लगा भक्तों का तांता

कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए नंद उत्सव के दौरान मंदिर में श्रद्धालुओं का प्रवेश निषेध किया गया. हालांकि श्रद्धालुओं के लिए मंदिर प्रशासन की ओर से भगवान के दर्शन करने के लिए ऑनलाइन व्यवस्था की गई.

इससे पहले गोविंद देव जी मंदिर में ही रात 12 बजे श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर शंख-घंटा-घड़ियाल की ध्वनि गुंजायमान हुई. मंदिर महंत अंजन कुमार गोस्वामी ने वेद मंत्रोच्चार के साथ पंचामृत से गोविंद का अभिषेक किया. और अभिषेक के बाद नवीन पीत वस्त्र धारण कराए गए. वहीं पंजीरी और पंचामृत का प्रसाद सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पुलिसकर्मियों और मंदिर सेवकों को वितरित किया गया.

जयपुर. कृष्ण जन्मोत्सव (Janmashtmi 2021) के बाद मंगलवार को गोविंद देव जी मंदिर प्रांगण में नंद उत्सव (Nand Utsav in Jaipur) मनाया गया. शृंगार आरती के बाद नंद उत्सव का कार्यक्रम हुआ. इसके तहत छप्पन भोग की झांकी सजाई गई. वहीं शाम को निकाली जाने वाली शोभायात्रा की जगह मंदिर परिसर के अंदर ही ठाकुर जी के चित्रपट चांदी के रथ पर विराजमान कर शोभायात्रा निकाली गई.

भाद्रपद कृष्ण जन्माष्टमी पर मध्य रात्रि में द्वापर युग सा श्री कृष्ण जन्म जैसा संयोग रहा. घर-घर में लड्डू गोपाल का विशेष साज शृंगार कर पूजा-अर्चना की गई. वहीं मंगलवार को जयपुर के आराध्य गोविंद देव जी मंदिर में नंद उत्सव के मौके पर छप्पन भोग की झांकी सजाई गई. इस दौरान महज सेवागीरों के बीच उछाल लुटाई गई. इसके साथ ही दोपहर में ठाकुर जी को चांदी के रथ पर विराजमान कर शोभायात्रा निकाली गई. इस दौरान सेवागीरों ने भगवान श्री कृष्ण के बधाई गीत गाए.

गोविंद देव मंदिर में नंद उत्सव

यह भी पढ़ें. Janmashtmi 2021: जगदीश मंदिर में भगवान जगन्नाथ का विशेष श्रृंगार, दर्शन के लिए लगा भक्तों का तांता

कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए नंद उत्सव के दौरान मंदिर में श्रद्धालुओं का प्रवेश निषेध किया गया. हालांकि श्रद्धालुओं के लिए मंदिर प्रशासन की ओर से भगवान के दर्शन करने के लिए ऑनलाइन व्यवस्था की गई.

इससे पहले गोविंद देव जी मंदिर में ही रात 12 बजे श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर शंख-घंटा-घड़ियाल की ध्वनि गुंजायमान हुई. मंदिर महंत अंजन कुमार गोस्वामी ने वेद मंत्रोच्चार के साथ पंचामृत से गोविंद का अभिषेक किया. और अभिषेक के बाद नवीन पीत वस्त्र धारण कराए गए. वहीं पंजीरी और पंचामृत का प्रसाद सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पुलिसकर्मियों और मंदिर सेवकों को वितरित किया गया.

Last Updated : Aug 31, 2021, 5:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.