जयपुर. प्रदेश में 50 नगरीय निकायों में होने वाले चुनाव को लेकर भाजपा ने प्रत्याशियों के नामों पर मंथन तेज कर दिया है. भाजपा मुख्यालय में मंगलवार को पार्टी की प्रदेश स्तरीय चुनाव समन्वय समिति के समक्ष उम्मीदवारों के पैनल पर मंथन शुरू हुआ और आम सहमति से नामों पर अंतिम मुहर भी लगाई गई. हालांकि नामों की घोषणा अगले 2 दिन में की जाएगी.
पार्टी मुख्यालय में भाजपा के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री वी सतीश और केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल की मौजूदगी में हुई इस बैठक में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अरुण चतुर्वेदी भाजपा की राष्ट्रीय मंत्री डॉ. अलका सिंह गुर्जर प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा के साथ ही प्रदेश मंत्री श्रवण सिंह बगड़ी मौजूद रहे. इस दौरान जिस निकाय से जुड़े प्रत्याशियों के नाम पर मंथन होना था. उससे जुड़ी चुनाव समिति और वहां के जिला अध्यक्ष के साथ संगठन प्रभारी और चुनाव प्रभारी को भी आमंत्रित किया गया. हालांकि, इस दौरान कुछ वार्ड ऐसे भी रहे जहां पर आम सहमति नहीं बन पाई.
यह भी पढ़ें. 'लव जिहाद' पर CM गहलोत के साथ विवाद के बाद केन्द्रीय मंत्री शेखावत बोले-सरकारों को सोचने की जरूरत
मंगलवार को जयपुर दक्षिण में आने वाले नगरीय निकायों के भाजपा प्रत्याशियों के नाम तय कर लिए गए. वहीं श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ सहित अलग-अलग जिलों के भी कई पदाधिकारी प्रत्याशियों के नामों का पैनल लेकर यहां पहुंचे. केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और समिति में शामिल अरुण चतुर्वेदी के अनुसार अधिकतर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा बुधवार की शाम तक कर दी जाएगी. जबकि बचे हुए नामों की घोषणा गुरुवार तक हो जाएगी.