ETV Bharat / city

Special : क्या आमेर की राजकुमारी का नाम जोधा था...अकबर के साथ कैसा था रिश्ता ? यहां समझिये पूरी कहानी - rajasthan jaipur news

अकबरनामा से लेकर कछवाहों का इतिहास तक, किसी भी किताब में आमेर की राजकुमारी का नाम जोधा नहीं बताया गया. स्पष्ट शब्दों में हरका बाई या मरियम उज जमानी का विवाह अकबर से होने का जिक्र किया गया है. यही नहीं, आपको जानकर हैरानी होगी कि असल में जोधा बाई नाम जोधपुर की राजकुमारी जगत गुंसाई के लिए प्रयुक्त हुआ, जिनका निकाह अकबर के पुत्र जहांगीर से हुआ था. देखिये जयपुर से ये खास रिपोर्ट...

jodha akbar controversy
अकबर की पत्नी का नाम जोधा नहीं था...
author img

By

Published : Sep 28, 2021, 9:08 PM IST

जयपुर. भोपाल की हुजूर विधानसभा सीट से बीजेपी के विधायक रामेश्वर शर्मा का एक विवादित बयान जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें उन्होंने जोधा-अकबर के बीच प्रेम-विवाह नहीं हुआ था, बल्कि सत्ता के लिए बेटी को दांव पर लगाए जाने की बात कह रहे हैं.

हालांकि, वीडियो के वायरल होने के बाद विधायक को राजपूत समाज से माफी मांगनी पड़ी, लेकिन इस बयान के बाद एक बार फिर जोधा को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं. क्या वाकई में आमेर की राजकुमारी का नाम जोधा था और आखिर अकबर और जोधा के बीच क्या रिश्ता था. इन्हीं सवालों का जवाब ढूंढने के लिए ईटीवी भारत ने इतिहासकार भावना से बात की.

क्या कहती हैं इतिहासकार भावना, सुनिये...

इतिहासकार ने बताया कि आमेर के इतिहास में जोधा नाम का कोई कैरेक्टर ही नहीं है. अकबर के साथ आमेर के राजा भारमल की पुत्री हरका बाई का विवाह हुआ था, जबकि अकबर के पुत्र जहांगीर का विवाह जोधपुर के मोटा राजा उदय सिंह की बेटी जगत गुंसाई से हुआ था. चूंकि वो जोधपुर की राजकुमारी थी, इसलिए उनके लिए जोधाबाई नाम प्रयुक्त हुआ.

भावना ने स्पष्ट किया कि मुगल शासन काल में विवाह राजनीतिक या सामरिक दृष्टि से भी हुआ करते थे, ताकि जनता को किसी तरह का कष्ट न हो. चूंकि अकबर हिंदुस्तान के शासक थे, जिनकी अजमेर शरीफ दरगाह में आस्था थी. दिल्ली और अजमेर के बीच आमेर एक छोटी रियासत थी, जहां से अकबर की सेना गुजरा करती थी. ऐसे में कुछ किताबों में ये भी जिक्र है कि जनता के हित में राजा भारमल ने अकबर के साथ वैवाहिक संबंध स्थापित किया.

पढ़ें : Keoladeo National Park : अच्छी बरसात से जगी 'आस'...केवलादेव में बढ़ने लगी पक्षियों की तादाद

हरका बाई की कुंडली आज भी जयपुर राजघराने की पोथी खाना में मौजूद है. इसके साथ ही इतिहासकार भावना ने फैजी/अबुल फजल की अकबरनामा, डॉ. आशीर्वादी श्रीवास्तव, डॉ. गोपीनाथ शर्मा की राजस्थान का इतिहास और कछवाहों का इतिहास पुस्तकों का रेफरेंस देते हुए स्पष्ट किया कि इतिहास में आमेर की राजकुमारी अकबर की पत्नी को या तो मरियम उज जमानी कहा गया या हरका बाई नाम से संबोधित किया गया.

इतिहासकार भावना ने 1960 में फिल्माई गई Mughal-e-Azam फिल्म का जिक्र करते हुए कहा कि उसमें अकबर की पत्नी जोधाबाई बताई गई है. चूंकि फिल्मों का आम जनमानस पर गहरा असर पड़ता है, संभव है तभी से अकबर के साथ जोधा का नाम चलन में आ गया. इससे पहले भी 1949 में के. आसिफ द्वारा एक नाटक का मंचन किया गया था. उसमें भी अकबर की पत्नी जोधा बताई गई थी.

जयपुर. भोपाल की हुजूर विधानसभा सीट से बीजेपी के विधायक रामेश्वर शर्मा का एक विवादित बयान जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें उन्होंने जोधा-अकबर के बीच प्रेम-विवाह नहीं हुआ था, बल्कि सत्ता के लिए बेटी को दांव पर लगाए जाने की बात कह रहे हैं.

हालांकि, वीडियो के वायरल होने के बाद विधायक को राजपूत समाज से माफी मांगनी पड़ी, लेकिन इस बयान के बाद एक बार फिर जोधा को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं. क्या वाकई में आमेर की राजकुमारी का नाम जोधा था और आखिर अकबर और जोधा के बीच क्या रिश्ता था. इन्हीं सवालों का जवाब ढूंढने के लिए ईटीवी भारत ने इतिहासकार भावना से बात की.

क्या कहती हैं इतिहासकार भावना, सुनिये...

इतिहासकार ने बताया कि आमेर के इतिहास में जोधा नाम का कोई कैरेक्टर ही नहीं है. अकबर के साथ आमेर के राजा भारमल की पुत्री हरका बाई का विवाह हुआ था, जबकि अकबर के पुत्र जहांगीर का विवाह जोधपुर के मोटा राजा उदय सिंह की बेटी जगत गुंसाई से हुआ था. चूंकि वो जोधपुर की राजकुमारी थी, इसलिए उनके लिए जोधाबाई नाम प्रयुक्त हुआ.

भावना ने स्पष्ट किया कि मुगल शासन काल में विवाह राजनीतिक या सामरिक दृष्टि से भी हुआ करते थे, ताकि जनता को किसी तरह का कष्ट न हो. चूंकि अकबर हिंदुस्तान के शासक थे, जिनकी अजमेर शरीफ दरगाह में आस्था थी. दिल्ली और अजमेर के बीच आमेर एक छोटी रियासत थी, जहां से अकबर की सेना गुजरा करती थी. ऐसे में कुछ किताबों में ये भी जिक्र है कि जनता के हित में राजा भारमल ने अकबर के साथ वैवाहिक संबंध स्थापित किया.

पढ़ें : Keoladeo National Park : अच्छी बरसात से जगी 'आस'...केवलादेव में बढ़ने लगी पक्षियों की तादाद

हरका बाई की कुंडली आज भी जयपुर राजघराने की पोथी खाना में मौजूद है. इसके साथ ही इतिहासकार भावना ने फैजी/अबुल फजल की अकबरनामा, डॉ. आशीर्वादी श्रीवास्तव, डॉ. गोपीनाथ शर्मा की राजस्थान का इतिहास और कछवाहों का इतिहास पुस्तकों का रेफरेंस देते हुए स्पष्ट किया कि इतिहास में आमेर की राजकुमारी अकबर की पत्नी को या तो मरियम उज जमानी कहा गया या हरका बाई नाम से संबोधित किया गया.

इतिहासकार भावना ने 1960 में फिल्माई गई Mughal-e-Azam फिल्म का जिक्र करते हुए कहा कि उसमें अकबर की पत्नी जोधाबाई बताई गई है. चूंकि फिल्मों का आम जनमानस पर गहरा असर पड़ता है, संभव है तभी से अकबर के साथ जोधा का नाम चलन में आ गया. इससे पहले भी 1949 में के. आसिफ द्वारा एक नाटक का मंचन किया गया था. उसमें भी अकबर की पत्नी जोधा बताई गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.