जयपुर. स्कूली बच्चे अपने अध्यापकों के साथ रविवार को पिकनिक मनाने के लिए नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क पहुंचे. इस दौरान वन्यजीवों की अठखेलियां देखकर नन्हें-मुन्ने बच्चे काफी उत्साहित नजर आए. नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में बच्चों ने लायन, टाइगर, हिरण, भालू, नीलगाय, बारहसिंघा, लोमड़ी सहित पार्क में मौजूद वन्यजीवों की विभिन्न प्रजातियां देखी. वहीं बच्चों के साथ आए स्कूल टीचर्स ने सभी बच्चों को वन्यजीवों के बारे में जानकारियां दी.
इस दौरान बच्चों को वन्यजीवों के रहन-सहन और खान-पान के बारे में भी बताया गया. बच्चों ने वन्यजीवों के बारे में काफी जानकारियां प्राप्त की. वन विभाग की ओर से भी स्कूली बच्चों को वन्यजीवों के बारे में कई बातें बताई गई.
नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में मौजूद वन्यजीव सर्दी के चलते धूप में बैठे नजर आने लगे हैं. इसी के चलते पार्क में विजिट करने वाले पर्यटकों को वन्यजीवों की अठखेलियां देखने को मिलती है. नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में बाघ नाहर और बाघिन रंभा दोनों अठखेलियां करते हुए नजर आते हैं, जिनको देखकर बच्चे काफी उत्साहित होते हैं.