ETV Bharat / city

ये कैसा गठबंधन : बेनीवाल के निशाने पर एक बार फिर बीजेपी और वसुंधरा, लेकिन...

author img

By

Published : Nov 24, 2020, 4:24 PM IST

पंचायत चुनाव में नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के निशाने पर केवल कांग्रेस ही नहीं, बल्कि भाजपा भी है. टोंक में एक सभा के दौरान बेनीवाल ने वसुंधरा राजे पर जमकर निशाना साधा. इसके बाद भी प्रदेश भाजपा के किसी भी नेता ने आगे बढ़कर अपने बयानों में इसका विरोध नहीं किया.

Nagaur MP Hanuman Beniwal,  Hanuman Beniwal targeted Vasundhara Raje
हनुमान बेनीवाल और वसुंधरा राजे

जयपुर. पंचायत चुनाव में भाजपा के सहयोगी दल आरएलपी के प्रमुख सांसद हनुमान बेनीवाल के निशाने पर केवल कांग्रेस ही नहीं, बल्कि बीजेपी और पूर्व मुख्यमंत्री व पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे भी है. हाल ही में टोंक के मालपुरा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान बेनीवाल ने सार्वजनिक मंच से वसुंधरा राजे पर जमकर निशाना साधा. इसके बाद प्रदेश भाजपा के किसी भी नेता ने आगे बढ़कर अपने बयानों में इसका विरोध नहीं किया, जिसके बाद सियासी गलियारों में ये चर्चा का विषय बना हुआ है.

बेनीवाल ने राजे पर साधा निशाना

इस मामले को लेकर जब केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल से सवाल किया गया तो वे जवाब देने में बचते नजर आए. उन्होंने कहा कि पूर्व में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने इस संबंध में अपना वक्तव्य जारी कर दिया था. हालांकि, इस मामले में अब तक ऐसा कोई वक्तव्य सामने नहीं आया है.

RLP नेताओं को नहीं है यह अधिकार...

वहीं, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अरुण चतुर्वेदी से जब इस बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वसुंधरा राजे पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं. उन्होंने कहा कि यदि उनके खिलाफ कोई भी बयान दिया गया है तो भाजपा इसकी निंदा करती है. उन्होंने कहा कि आरएलपी भले ही भाजपा का सहयोगी दल हो, लेकिन इसके आधार पर आरएलपी पार्टी के नेताओं को यह अधिकार नहीं मिलता कि वह हमारी पार्टी के किसी भी नेता को व्यक्तिगत या सामाजिक रूप से टीका टिप्पणी करें.

पढ़ें- 'लव जिहाद' पर CM गहलोत के साथ विवाद के बाद केन्द्रीय मंत्री शेखावत बोले-सरकारों को सोचने की जरूरत

अरुण चतुर्वेदी ने बेनीवाल को दिया सुझाव...

अरुण चतुर्वेदी ने सांसद हनुमान बेनीवाल को सुझाव देते हुए कहा कि कोई विषय है तो उसे पार्टी के प्लेटफार्म पर रखने का प्रयास करें और पार्टी के किसी नेता पर कोई आरोप प्रत्यारोप ना करें. इस बारे में भाजपा नेताओं की ओर से कोई बयान जारी नहीं किए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कुछ मामले ऐसे होते हैं, जिसको तवज्जो देना भी उसको बढ़ाने के समान है.

RLP नेताओं को नहीं है यह अधिकार

'जहां जरूरत होगी पार्टी पूरी तरह बोलेगी'

पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि जहां जरूरत होगी पार्टी पूरी तरह बोलेगी. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी इस प्रकार का मामला पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष तक गया था और उन्होंने सांसद हनुमान बेनीवाल को इस बारे में सूचित भी किया था कि इस प्रकार की बयानबाजी नहीं करें.

दरअसल, दो दिन पहले पंचायत चुनाव में आरएलपी प्रत्याशी के समर्थन में टोंक में हुई एक सभा के दौरान हनुमान बेनीवाल ने कांग्रेस पर कटाक्ष किया. साथ ही बेनीवाल ने अपने ही सहयोगी दल भाजपा को भी नहीं छोड़ा और वसुंधरा राजे पर भी जमकर निशाना साधा. इसके बाद भी पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के खिलाफ दिए गए इस बयान को लेकर आगे बढ़कर प्रदेश भाजपा के किसी भी नेता ने अपना वक्तव्य या विरोध जाहिर नहीं किया.

जयपुर. पंचायत चुनाव में भाजपा के सहयोगी दल आरएलपी के प्रमुख सांसद हनुमान बेनीवाल के निशाने पर केवल कांग्रेस ही नहीं, बल्कि बीजेपी और पूर्व मुख्यमंत्री व पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे भी है. हाल ही में टोंक के मालपुरा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान बेनीवाल ने सार्वजनिक मंच से वसुंधरा राजे पर जमकर निशाना साधा. इसके बाद प्रदेश भाजपा के किसी भी नेता ने आगे बढ़कर अपने बयानों में इसका विरोध नहीं किया, जिसके बाद सियासी गलियारों में ये चर्चा का विषय बना हुआ है.

बेनीवाल ने राजे पर साधा निशाना

इस मामले को लेकर जब केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल से सवाल किया गया तो वे जवाब देने में बचते नजर आए. उन्होंने कहा कि पूर्व में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने इस संबंध में अपना वक्तव्य जारी कर दिया था. हालांकि, इस मामले में अब तक ऐसा कोई वक्तव्य सामने नहीं आया है.

RLP नेताओं को नहीं है यह अधिकार...

वहीं, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अरुण चतुर्वेदी से जब इस बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वसुंधरा राजे पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं. उन्होंने कहा कि यदि उनके खिलाफ कोई भी बयान दिया गया है तो भाजपा इसकी निंदा करती है. उन्होंने कहा कि आरएलपी भले ही भाजपा का सहयोगी दल हो, लेकिन इसके आधार पर आरएलपी पार्टी के नेताओं को यह अधिकार नहीं मिलता कि वह हमारी पार्टी के किसी भी नेता को व्यक्तिगत या सामाजिक रूप से टीका टिप्पणी करें.

पढ़ें- 'लव जिहाद' पर CM गहलोत के साथ विवाद के बाद केन्द्रीय मंत्री शेखावत बोले-सरकारों को सोचने की जरूरत

अरुण चतुर्वेदी ने बेनीवाल को दिया सुझाव...

अरुण चतुर्वेदी ने सांसद हनुमान बेनीवाल को सुझाव देते हुए कहा कि कोई विषय है तो उसे पार्टी के प्लेटफार्म पर रखने का प्रयास करें और पार्टी के किसी नेता पर कोई आरोप प्रत्यारोप ना करें. इस बारे में भाजपा नेताओं की ओर से कोई बयान जारी नहीं किए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कुछ मामले ऐसे होते हैं, जिसको तवज्जो देना भी उसको बढ़ाने के समान है.

RLP नेताओं को नहीं है यह अधिकार

'जहां जरूरत होगी पार्टी पूरी तरह बोलेगी'

पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि जहां जरूरत होगी पार्टी पूरी तरह बोलेगी. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी इस प्रकार का मामला पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष तक गया था और उन्होंने सांसद हनुमान बेनीवाल को इस बारे में सूचित भी किया था कि इस प्रकार की बयानबाजी नहीं करें.

दरअसल, दो दिन पहले पंचायत चुनाव में आरएलपी प्रत्याशी के समर्थन में टोंक में हुई एक सभा के दौरान हनुमान बेनीवाल ने कांग्रेस पर कटाक्ष किया. साथ ही बेनीवाल ने अपने ही सहयोगी दल भाजपा को भी नहीं छोड़ा और वसुंधरा राजे पर भी जमकर निशाना साधा. इसके बाद भी पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के खिलाफ दिए गए इस बयान को लेकर आगे बढ़कर प्रदेश भाजपा के किसी भी नेता ने अपना वक्तव्य या विरोध जाहिर नहीं किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.