ETV Bharat / city

राजस्थान में कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही टूटेगी, RLP बनेगी तीसरा विकल्प, लड़ेंगे उपचुनावः हनुमान बेनीवल

राजस्थान की सियासत में चल रहे उठापटक के बीच आरएलपी संयोजक और सांसद हनुमान बेनीवाल ने एक बड़ा बयान दिया है. बेनीवाल ने कहा है कि भाजपा भले ही गहलोत मंत्रिमंडल के विस्तार पर सरकार में फूट की बात कहती हो, लेकिन राजस्थान में कांग्रेस भी टूटेगी और भाजपा भी, आरएलपी प्रदेश में तीसरे विकल्प के रूप में सामने आएगी.

हनुमान बेनीवाल, Rajasthan Politics
हनुमान बेनीवाल
author img

By

Published : Jul 21, 2021, 9:52 PM IST

जयपुर. हनुमान बेनीवाल ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान प्रदेश से जुड़ी सियासत और लोकसभा सत्र में उठाए जाने वाले मुद्दों को लेकर खुलकर बात की. बेनीवाल ने कहा कि लोकसभा में 2 दिन से हंगामा चल रहा है, लेकिन आरएलपी पार्टी चाहती है कि सदन में बढ़ती महंगाई, किसानों की समस्या और कोरोना प्रबंधन से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हो और अगर ऐसा होता है तो हम सदन चलाने में सरकार के साथ रहेंगे. बेनीवाल ने अफसोस जताया कि आज देश की जनता चाहती है कि लोकसभा में सार्थक चर्चा हो, लेकिन ऐसा नहीं हो पा रहा है.

ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान हनुमान बेनीवाल ने कहा कि पंजाब के बाद राजस्थान में भी कांग्रेस टूट की कगार पर है, वहीं राजस्थान में भाजपा भी टूटेगी, क्योंकि यहां मुख्यमंत्री के कई दावेदार हैं. बेनीवाल ने कहा कि बीजेपी, राजस्थान में केवल बयानों से अपना काम चला रही है और विपक्ष की भूमिका भी नहीं निभा पा रही है. इस दौरान बेनीवाल ने राहुल गांधी को लेकर भी अशोभनीय टिप्पणी की.

हनुमान बेनीवाल ने बीजेपी-कांग्रेस पर साधा निशाना

राजस्थान में वल्लभनगर और धरियावाद विधानसभा सीट पर आगामी दिनों में होने वाले उपचुनाव में भी आरएलपी अपना प्रत्याशी उतारेगी. हनुमान बेनीवाल के अनुसार पिछले तीन विधानसभा उपचुनाव में भी आरएलपी ने अपना प्रत्याशी उतारा था. हालांकि, आशा के अनुरूप सफलता नहीं मिल पाई, लेकिन आरएलपी ने अब तक राजस्थान में तीन प्रधान, एक नगर पालिका चेयरमैन और तीन विधायक और एक सांसद बनाया है, इसलिए तीसरे विकल्प के रूप में जनता आरएलपी को देख रही है और हम उपचुनाव में भी खड़े होंगे.

हनुमान बेनीवाल से खास बातचीत

यह भी पढ़ेंः पायलट का इशारों में गहलोत पर हमला, कहा- सरकार तो बना लेते हैं लेकिन रिपीट नहीं कर पाते

बेनीवाल ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में आरएलपी किसान, नौजवान की बात करने वाले हमारी विचारधारा से सहमत अन्य लोगों को साथ में लेकर विधानसभा चुनाव में ताल ठोकेगी और चाहेंगे कि राजस्थान में तीसरे विकल्प के रूप में लोग अपनी सरकार चुन सकें. हनुमान बेनीवाल ने कहा कि कोरोना संकट खत्म होने के बाद हम आरएलपी के बैनर तले राजस्थान के विभिन्न जिलों में बड़ी बड़ी रैलियां करेंगे.

वहीं, पेगासस फोन हैकिंग मामले में भी आरएलपी संयोजक हनुमान बेनीवाल ने कहा कि यह लोकतंत्र के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है. बेनीवाल के अनुसार राजस्थान में भी मौजूदा सरकार ने विधायकों और सांसदों के फोन टैप कराए, लेकिन यह परंपरा ठीक नहीं है.

कांग्रेस में चल रही उठापटक पर बेनीवाल ने कहा कि यह कांग्रेस पार्टी का अंदरूनी मामला है. उन्होंने कहा कि पिछली बार जब सचिन पायलट नाराज चल रहे थे तब हमारी पार्टी के तीन विधायक भाजपा के साथ उनके समर्थन में थे. इस दौरान बेनीवाल ने वसुंधरा और गहलोत के गठजोड़ का अपना पुराना आरोप फिर दोहराया और यह भी कहा कि राजस्थान में आने वाले हालात कांग्रेस के लिए शुभ संकेत नहीं हैं. क्योंकि, हर जगह जनता त्राहिमाम कर रही है.

यह भी पढ़ेंः बच्चा टैलेंट से RAS बनता है न की रिश्तेदारी से, मेरा बड़ा बेटा और पुत्रवधु क्यों नहीं बने : डोटासरा

नागौर सांसद ने कहा कि राजस्थान में विधायकों को भी लूट की खुली छूट दे दी गई है कि वह भ्रष्टाचार कर अपना घर बनाए, बस विधायक खुश रहना चाहिए. क्योंकि, गहलोत साहब अपनी कुर्सी बचाने में लगे हैं और दूसरे दल के लोग मुख्यमंत्री की दौड़ में जुटे हैं. राजस्थान के लोगों की चिंता किसी को नहीं है. बेनीवाल ने कोरोना कालखंड में मुख्यमंत्री के बाहर ना निकलने का भी आरोप लगाया.

हनुमान बेनीवाल ने कहा कि प्रदेश में मंत्रिमंडल का विस्तार भी जल्द होना चाहिए, क्योंकि आज मुख्यमंत्री के पास ही काफी संख्या में विभाग हैं और हर व्यक्ति सीधे मुख्यमंत्री तक अपनी एप्रोच नहीं कर सकता. ऐसे में मंत्रिमंडल का विस्तार भी हो और अनुभवी लोगों को इसमें मौका मिले, ताकि जनता को राहत मिल पाए.

जयपुर. हनुमान बेनीवाल ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान प्रदेश से जुड़ी सियासत और लोकसभा सत्र में उठाए जाने वाले मुद्दों को लेकर खुलकर बात की. बेनीवाल ने कहा कि लोकसभा में 2 दिन से हंगामा चल रहा है, लेकिन आरएलपी पार्टी चाहती है कि सदन में बढ़ती महंगाई, किसानों की समस्या और कोरोना प्रबंधन से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हो और अगर ऐसा होता है तो हम सदन चलाने में सरकार के साथ रहेंगे. बेनीवाल ने अफसोस जताया कि आज देश की जनता चाहती है कि लोकसभा में सार्थक चर्चा हो, लेकिन ऐसा नहीं हो पा रहा है.

ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान हनुमान बेनीवाल ने कहा कि पंजाब के बाद राजस्थान में भी कांग्रेस टूट की कगार पर है, वहीं राजस्थान में भाजपा भी टूटेगी, क्योंकि यहां मुख्यमंत्री के कई दावेदार हैं. बेनीवाल ने कहा कि बीजेपी, राजस्थान में केवल बयानों से अपना काम चला रही है और विपक्ष की भूमिका भी नहीं निभा पा रही है. इस दौरान बेनीवाल ने राहुल गांधी को लेकर भी अशोभनीय टिप्पणी की.

हनुमान बेनीवाल ने बीजेपी-कांग्रेस पर साधा निशाना

राजस्थान में वल्लभनगर और धरियावाद विधानसभा सीट पर आगामी दिनों में होने वाले उपचुनाव में भी आरएलपी अपना प्रत्याशी उतारेगी. हनुमान बेनीवाल के अनुसार पिछले तीन विधानसभा उपचुनाव में भी आरएलपी ने अपना प्रत्याशी उतारा था. हालांकि, आशा के अनुरूप सफलता नहीं मिल पाई, लेकिन आरएलपी ने अब तक राजस्थान में तीन प्रधान, एक नगर पालिका चेयरमैन और तीन विधायक और एक सांसद बनाया है, इसलिए तीसरे विकल्प के रूप में जनता आरएलपी को देख रही है और हम उपचुनाव में भी खड़े होंगे.

हनुमान बेनीवाल से खास बातचीत

यह भी पढ़ेंः पायलट का इशारों में गहलोत पर हमला, कहा- सरकार तो बना लेते हैं लेकिन रिपीट नहीं कर पाते

बेनीवाल ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में आरएलपी किसान, नौजवान की बात करने वाले हमारी विचारधारा से सहमत अन्य लोगों को साथ में लेकर विधानसभा चुनाव में ताल ठोकेगी और चाहेंगे कि राजस्थान में तीसरे विकल्प के रूप में लोग अपनी सरकार चुन सकें. हनुमान बेनीवाल ने कहा कि कोरोना संकट खत्म होने के बाद हम आरएलपी के बैनर तले राजस्थान के विभिन्न जिलों में बड़ी बड़ी रैलियां करेंगे.

वहीं, पेगासस फोन हैकिंग मामले में भी आरएलपी संयोजक हनुमान बेनीवाल ने कहा कि यह लोकतंत्र के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है. बेनीवाल के अनुसार राजस्थान में भी मौजूदा सरकार ने विधायकों और सांसदों के फोन टैप कराए, लेकिन यह परंपरा ठीक नहीं है.

कांग्रेस में चल रही उठापटक पर बेनीवाल ने कहा कि यह कांग्रेस पार्टी का अंदरूनी मामला है. उन्होंने कहा कि पिछली बार जब सचिन पायलट नाराज चल रहे थे तब हमारी पार्टी के तीन विधायक भाजपा के साथ उनके समर्थन में थे. इस दौरान बेनीवाल ने वसुंधरा और गहलोत के गठजोड़ का अपना पुराना आरोप फिर दोहराया और यह भी कहा कि राजस्थान में आने वाले हालात कांग्रेस के लिए शुभ संकेत नहीं हैं. क्योंकि, हर जगह जनता त्राहिमाम कर रही है.

यह भी पढ़ेंः बच्चा टैलेंट से RAS बनता है न की रिश्तेदारी से, मेरा बड़ा बेटा और पुत्रवधु क्यों नहीं बने : डोटासरा

नागौर सांसद ने कहा कि राजस्थान में विधायकों को भी लूट की खुली छूट दे दी गई है कि वह भ्रष्टाचार कर अपना घर बनाए, बस विधायक खुश रहना चाहिए. क्योंकि, गहलोत साहब अपनी कुर्सी बचाने में लगे हैं और दूसरे दल के लोग मुख्यमंत्री की दौड़ में जुटे हैं. राजस्थान के लोगों की चिंता किसी को नहीं है. बेनीवाल ने कोरोना कालखंड में मुख्यमंत्री के बाहर ना निकलने का भी आरोप लगाया.

हनुमान बेनीवाल ने कहा कि प्रदेश में मंत्रिमंडल का विस्तार भी जल्द होना चाहिए, क्योंकि आज मुख्यमंत्री के पास ही काफी संख्या में विभाग हैं और हर व्यक्ति सीधे मुख्यमंत्री तक अपनी एप्रोच नहीं कर सकता. ऐसे में मंत्रिमंडल का विस्तार भी हो और अनुभवी लोगों को इसमें मौका मिले, ताकि जनता को राहत मिल पाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.