जयपुर. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से सिंगल यूज्ड प्लास्टिक उत्पाद के उपयोग पर रोक को लेकर जन जागरूकता अभियान की शुरूआत की जा रही है. इसके तहत दो अक्टूबर से 'प्लास्टिक ना बाबा-ना अभियान' चलाया जाएगा. इस कड़ी में रविवार को प्राधिकरण के अध्यक्ष और कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश मोहम्मद रफीक ने अभियान का पोस्टर और पंप लेट का विमोचन किया.
हाईकोर्ट के गेस्ट हाऊस में आयोजित इस कार्यक्रम में जस्टिस सबीना और प्राधिकरण के सदस्य सचिव अशोक कुमार जैन सहित अन्य लोग उपस्थित थे. गौरतलब है कि हाईकोर्ट की पूर्णपीठ ने हाल ही में हाईकोर्ट सहित प्रदेश की अधीनस्थ अदालतों में सिंगल यूज्ड प्लास्टिक उत्पादों के उपयोग पर रोक लगाई है.
पढ़ें: पाकिस्तान ने मोदी सरकार से भगत सिंह के लिए मांगा भारत रत्न
प्राधिकरण के सदस्य सचिव अशोक कुमार जैन ने बताया कि कैंपेन के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए सभी जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों की ओर से टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा. टास्क फोर्स में पैरा लीगल वॉलियन्टर्स, स्काउट और स्वयंसेवी कार्यकर्ताओं को शामिल किया जाएगा. टास्क फोर्स प्लास्टिक उत्पादों के उपयोग को रोकने सहित इसके स्थान पर ईको फ्रेडली उत्पादों के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाएगी.