जयपुर. प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री रहे दिग्विजय सिंह के निधन पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने मंगलवार को संवेदना व्यक्त की. पूनिया ने दिग्विजय सिंह के निधन को प्रदेश और राजनीति के लिए एक बड़ी क्षति करार दिया. साथ ही यह भी कहा कि प्रदेश में 90 के दशक में गैर कांग्रेस मूवमेंट में दिग्विजय सिंह ने भाजपा को संबल प्रदान किया था, जिसके चलते वह भाजपा को हमेशा याद रहेंगे.
पूनिया के अनुसार साल 1990 में प्रदेश में भाजपा राजनीति के अनुभव काल से शुरुआत कर रही थी. तब भैरों सिंह शेखावत के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत की सरकार बनी थी. उस समय स्वर्गीय दिग्विजय सिंह ने शेखावत सरकार के समर्थन का अहम निर्णय लिया और राजस्थान में गैर कांग्रेसी सरकार और मूवमेंट को अपना सहयोग दिया.
पढ़ें: मंदिर में जैसे ही प्रभु श्रीनाथजी ने लगाया छप्पन भोग, दौड़ते हुए आए आदिवासी युवा और लूट ले गए प्रसाद
पूनिया के अनुसार स्वर्गीय दिग्विजय सिंह का योगदान भाजपा के हर नेता को सदैव याद रहेगा. पूनिया ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए और शोक संतृप्त परिवार को संबल प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना भी किए.