ETV Bharat / city

जयपुर: मुस्लिम बेटियों की अनूठी पहल, रामगंज बाजार में बांटे मास्क और सैनिटाइजर - बांटे मास्क और सैनिटाइजर

राजधानी जयपुर में मंगलवार को मुस्लिम समाज की बेटियों ने एक अनूठी पहल की शुरुआत की है. मुस्लिम समाज की इन बेटियों ने जयपुर के रामगंज बाजार में लोगों को कोविड-19 लेकर जागरूक किया और अपनी पॉकेट मनी से खरीदे हुए मास्क और सैनिटाइजर बांटे.

jaipur news, masks and sanitizers, Muslim daughters
मुस्लिम बेटियों ने रामगंज बाजार में बांटे मास्क और सैनिटाइजर
author img

By

Published : Sep 30, 2020, 1:42 AM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर में मंगलवार को मुस्लिम समाज की बेटियों ने एक अनूठी पहल की शुरुआत की है. मुस्लिम समाज की इन बेटियों ने जयपुर के रामगंज बाजार में लोगों को कोविड-19 लेकर जागरूक किया और अपनी पॉकेट मनी से खरीदे हुए मास्क और सैनिटाइजर लोगों को बांटे. इन छात्राओं ने लोगों से अपील की है कि कोरोना को लेकर लापरवाही ही नहीं बरते और इसे गंभीरता से लें. बता दें कि कोरोना के शुरुआती दिनों में रामगंज बाजार कोविड-19 को लेकर हॉटस्पॉट बना हुआ था. सबसे पहले यहीं पर कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए थे.

मुस्लिम बेटियों ने रामगंज बाजार में बांटे मास्क और सैनिटाइजर

आहंगरान कॉलेज की मुस्लिम छात्राएं मंगलवार को अभियान की शुरुआत करने के लिए रामगंज बाजार पहुंची. यहां छात्राओं ने कोरोना को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए रैली निकाली. इन छात्राओं ने अभियान के साथ ही अपने कॉलेज में भी नो मास्क नो एंट्री का बोर्ड भी लगा दिया. कॉलेज टीचर, कॉलेज प्रशासन और आहंगरान समाज को भी इस मुहिम में शामिल किया गया. मुस्लिम छात्राओं का कहना है कि जब तक सभी लोगों तक उनका ही संदेश नहीं पहुंच जाएगा उनका अभियान तब तक जारी रहेगा.

यह भी पढ़ें- कृषि कानूनों की जगह प्रदेश में अलग कृषि अध्यादेश लाने की तैयारी, सोनिया गांधी ने दिए निर्देश

इन कॉलेज की छात्राओं ने अपनी पॉकेट मनी से जमा पैसों से मास्क और सैनिटाइजर खरीदें और रामगंज बाजार में हजारों लोगों को बांटे. छात्राओं ने सैनिटाइजर के उपयोग के बारे में भी लोगों को जानकारी दी. छात्राओं ने लोगों के हाथ भी सैनिटाइज कराए. लोगों को कोरोना वायरस को लेकर समझाइश की. मुस्लिम छात्राओं ने सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क के साथ में रामगंज बाजार और शहर की गलियों में रैली निकालकर लोगों को कोरोना को लेकर जागरूक किया. छात्राओं ने कहा कि सामाजिक दूरी की पालना और मास्क लगाने से ही कोरोना से बचा जा सकता है.

जयपुर. राजधानी जयपुर में मंगलवार को मुस्लिम समाज की बेटियों ने एक अनूठी पहल की शुरुआत की है. मुस्लिम समाज की इन बेटियों ने जयपुर के रामगंज बाजार में लोगों को कोविड-19 लेकर जागरूक किया और अपनी पॉकेट मनी से खरीदे हुए मास्क और सैनिटाइजर लोगों को बांटे. इन छात्राओं ने लोगों से अपील की है कि कोरोना को लेकर लापरवाही ही नहीं बरते और इसे गंभीरता से लें. बता दें कि कोरोना के शुरुआती दिनों में रामगंज बाजार कोविड-19 को लेकर हॉटस्पॉट बना हुआ था. सबसे पहले यहीं पर कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए थे.

मुस्लिम बेटियों ने रामगंज बाजार में बांटे मास्क और सैनिटाइजर

आहंगरान कॉलेज की मुस्लिम छात्राएं मंगलवार को अभियान की शुरुआत करने के लिए रामगंज बाजार पहुंची. यहां छात्राओं ने कोरोना को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए रैली निकाली. इन छात्राओं ने अभियान के साथ ही अपने कॉलेज में भी नो मास्क नो एंट्री का बोर्ड भी लगा दिया. कॉलेज टीचर, कॉलेज प्रशासन और आहंगरान समाज को भी इस मुहिम में शामिल किया गया. मुस्लिम छात्राओं का कहना है कि जब तक सभी लोगों तक उनका ही संदेश नहीं पहुंच जाएगा उनका अभियान तब तक जारी रहेगा.

यह भी पढ़ें- कृषि कानूनों की जगह प्रदेश में अलग कृषि अध्यादेश लाने की तैयारी, सोनिया गांधी ने दिए निर्देश

इन कॉलेज की छात्राओं ने अपनी पॉकेट मनी से जमा पैसों से मास्क और सैनिटाइजर खरीदें और रामगंज बाजार में हजारों लोगों को बांटे. छात्राओं ने सैनिटाइजर के उपयोग के बारे में भी लोगों को जानकारी दी. छात्राओं ने लोगों के हाथ भी सैनिटाइज कराए. लोगों को कोरोना वायरस को लेकर समझाइश की. मुस्लिम छात्राओं ने सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क के साथ में रामगंज बाजार और शहर की गलियों में रैली निकालकर लोगों को कोरोना को लेकर जागरूक किया. छात्राओं ने कहा कि सामाजिक दूरी की पालना और मास्क लगाने से ही कोरोना से बचा जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.