जयपुर. राजधानी के सदर थाना इलाके में मंगलवार सुबह एक मंदिर परिसर के अंदर एक युवक की खून से सनी हुई लाश मिलने और एक अन्य युवक के लहूलुहान अवस्था में घायल पड़े होने की सूचना पुलिस को मिली. मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को इलाज के लिए एसएमएस अस्पताल भिजवाया. वहीं, मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर एफएसएल टीम को घटनास्थल पर बुलाया.
थानाधिकारी पृथ्वीपाल सिंह ने बताया कि 14 नंबर डिस्पेंसरी के पास स्थित नंदेश्वर महादेव मंदिर परिसर में एक युवक की लाश (murder of youth in temple premises in jaipur) पड़ी होने और एक युवक के गंभीर अवस्था में होने की सूचना मिली. सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और लाश को अपने कब्जे में लिया. मृतक की शिनाख्त बूंदी निवासी पप्पू सैनी के रूप में हुई है जो जयपुर में रहकर मजदूरी करने का काम किया करता था. मृतक नशा करने का आदि था, वहीं मंदिर परिसर में ही गंभीर रूप से घायल मिले युवक का नाम मानसिंह है. मानसिंह भी नशा करने का आदी बताया जा रहा है और जिस वक्त पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया वह नशे में धुत था.
पढ़ें- बहरोड़ में सनकी फौजी ने परिवार पर किया हमला, बेटे को उतारा मौत के घाट
मानसिंह पर ही जा रहा हत्या करने का शक: पप्पू सैनी के सिर पर ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या की गई है और साथ ही हत्या करने के बाद मृतक के प्राइवेट पार्ट में लोहे की रॉड भी घुसाई गई है. मंदिर परिसर के अंदर ही एक बेंच पर मानसिंह भी घायल अवस्था में मिला है. मृतक और घायल युवक को सोमवार देर रात मंदिर के आसपास टहलते हुए देखा गया है, ऐसे में यह अंदेशा जताया जा रहा है कि दोनों युवक देर रात को मंदिर के अंदर घुसे और वहां पर साथ ही नशा किया हो.
इस दौरान किसी बात को लेकर दोनों के बीच में कोई विवाद हुआ हो और दोनों में झगड़ा हुआ है. जिसमें पप्पू सैनी की मृत्यु हो गई तो वहीं मानसिंह घायल हो गया. फिलहाल, पुलिस तमाम बिंदुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है और घटनास्थल के आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी खंगाला जा रहा है. देर रात मंदिर परिसर में दोनों युवकों के साथ कोई अन्य व्यक्ति भी मौजूद था या नहीं इसके बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है.