जयपुर. राजधानी की मुहाना थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए लूट के लिए हत्या की वारदात को अंजाम देने वाली हरियाणा की शातिर गैंग (Haryana loot and murder gang arrested) का पर्दाफाश किया है. पुलिस को गिरोह के सरगना सीरियल किलर विशाल सहित 6 बदमाशों को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है. पुलिस ने सीरियल किलर की महिला मित्र रेखा राय को भी गिरफ्तार किया है.
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार अक्टूबर, 2021 में सांगानेर सदर थाना इलाके में ओला बाइक चलाने वाले रिंकू कुमार मीणा की हत्या कर बाइक लूटने की वारदात घटित हुई. वारदात के पीछे पुलिस को दूसरे राज्य के गिरोह के होने का अंदेशा हुआ, जिस पर पुलिस लगातार प्रकरण में बदमाशों का सुराग लगाने में जुटी रही.
हरियाणा पुलिस के इनपुट पर पुलिस ने दबोची गैंग: जांच के दौरान पुलिस ने पड़ोसी राज्यों से भी बदमाशों की जानकारी मांगी. हरियाणा पुलिस ने बदमाशों को लेकर एक टेक्निकल इनपुट जयपुर पुलिस को सौंपा. इनपुट को डेवलप कर 21 फरवरी की देर रात स्पेशल ऑपरेशन चलाकर पुलिस ने हरियाणा के शातिर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 6 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार बदमाशों में गिरोह को शरण देने और उनके हथियार को छुपाकर सुरक्षित रखने वाला एक आरोपी भी शामिल है, जिसके कब्जे से हथियार बरामद किया गया है.
सीरियल किलर विशाल है गैंग का सरगना: पुलिस ने गिरोह के सरगना सीरियल किलर विशाल जोगी, जीतू योगी, रवि बंजारा, विनोद उर्फ लाला, रेखा राय और बुद्धि प्रकाश को गिरफ्तार किया है. गिरोह का सरगना विशाल सीरियल किलर है जो लूट की वारदात को अंजाम देने से पहले जिसे लूटा जाना है, उस व्यक्ति की हत्या करता और फिर गिरोह के अन्य सदस्य सामान को लूटकर लाश को ठिकाने लगाकर फरार हो जाते. विशाल ने सितंबर व अक्टूबर 2021 और फरवरी 2022 में चार लोगों की हत्या की. गिरोह ने सामान लूटा.
गिरोह ने 21 सितंबर, 2021 को हरियाणा में ऑल्टो कार चालक की हत्या व लूट की वारदात को अंजाम दिया. अक्टूबर 2021 में हरियाणा में स्विफ्ट डिजायर कार चालक की हत्या व लूट की वारदात को अंजाम दिया. 11 अक्टूबर, 2021 को जयपुर में ओला बाइक टैक्सी चालक की हत्या व लूट की वारदात को अंजाम दिया. वहीं, गिरोह ने 19 फरवरी, 2022 को हरियाणा में स्विफ्ट डिजायर कार चालक की हत्या और लूट की वारदात को अंजाम दिया.