जयपुर. प्रदेश के जयपुर, जोधपुर और कोटा में 5 अप्रैल को होने वाले निगम चुनाव 6 सप्ताह के लिए टल गए हैं. कोरोना वायरस के बचाव और रोकथान को लेकर राज्य सरकार और 6 अन्य पीआईएल पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने ये आदेश दिए. वहीं, अब मई अंत तक ये चुनाव संपन्न कराने होंगे.
बता दें कि राजस्थान में कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण कोर्ट में निगम चुनाव आगे बढ़ाने को लेकर पिटीशन दायर की गई थी. कोर्ट ने अब 6 सप्ताह के लिए चुनाव स्थगित कर दिए हैं. साथ ही अब आचार संहिता भी खत्म हो गई है. इस दौरान राज्य सरकार निर्वाचन आयोग को आगामी तारीख तय करने के लिए पत्र लिखेगी.
पढ़ें- कोरोना इफेक्ट : राजस्थान हाई कोर्ट का बड़ा फैसला, नगर निगम चुनाव छह सप्ताह के लिए स्थगित
दरअसल, हाईकोर्ट ने 3 दिसंबर को नवगठित 6 निगमों में 17 अप्रैल 2020 तक चुनाव कराने के निर्देश दिए थे. इसकी पालना के तहत राज्य सरकार ने जयपुर, जोधपुर और कोटा में चुनाव की तैयारी शुरू की और 5 अप्रैल को मतदान कराया जाना निर्धारित किया गया. वहीं, इसी बीच देश में कोरोना वायरस का संकट पैदा हो गया, जिस पर भारत सरकार ने एडवाइजरी जारी की.
इस दौरान 6 निगमों में होने वाले चुनाव को लेकर भी सवाल उठने लगे. हेल्थ डिपार्टमेंट की एडवाइजरी पर जिला कलेक्टरों ने चुनाव स्थगित कराने के लिए पत्र लिखा था, जिसे निर्वाचन आयोग को भेजा गया. इस पर आयोग ने कोर्ट के फैसले का हवाला देते हुए कोर्ट से ही मार्गदर्शन लेने की बात कही.
वहींं, राज्य सरकार ने हाईकोर्ट में पिटीशन दायर करते हुए गाइडेंस मांगा. जिस पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने चुनाव 6 सप्ताह तक स्थगित करने का फैसला सुनाया. डीएलबी निदेशक उज्ज्वल राठौड़ ने स्पष्ट किया कि कोर्ट ने 17 अप्रैल से 6 सप्ताह का समय बढ़ाया है और इस अवधि में चुनाव का कार्य पूरा करना है.
ये हैं नवगठित 6 नगर निगम
- जयपुर ग्रेटर 150 वार्ड
- जयपुर हेरिटेज 100 वार्ड
- जोधपुर उत्तर 80 वार्ड
- जोधपुर दक्षिण 80 वार्ड
- कोटा उत्तर 70 वार्ड
- कोटा दक्षिण 80 वार्ड