ETV Bharat / city

नगर निगम चुनावः भाजपा ने की जयपुर शहर के 33 मंडलों में प्रभारियों की नियुक्ति - Municipal elections latest news

प्रदेश के 6 नगर निगमों के चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव तारीखों का एलान कर दिया है. इसके बाद भाजपा ने जयपुर शहर के सभी 33 मंडलों में प्रभारियों की नियुक्ति कर दी है.

Municipal elections latest news,  Municipal corporation elections in Rajasthan
33 मंडलों में प्रभारियों की नियुक्ति
author img

By

Published : Oct 11, 2020, 5:07 PM IST

जयपुर. नगर निगम चुनाव की घोषणा के साथ ही भाजपा ने जयपुर शहर के सभी 33 मंडलों में प्रभारियों की नियुक्तियां कर दी है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के निर्देश पर ये नियुक्तियां की गई है. माना जा रहा है कि इस बार पार्षदों के टिकट वितरण में मंडल अध्यक्ष और प्रभारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी.

जयपुर शहर में इस तरह लगाए गए हैं मंडल प्रभारी...

आमेर शहर में आनंद यादव, जवाहर नगर में ओम भाटी, आदर्श नगर में मदन सिंह राजपुरा, सूरजपोल में कैलाश नावरिया, गालव नगर में हरिहर पारीक, प्रताप नगर में प्रकाश तिवारी, जगतपुरा में रमेश जाजोरिया, शास्त्री नगर में अरविंद स्वामी, पॉन्ड्रिक में अरुण खटोड़, जल महल में गिर्राज सिंह और जोहरी बाजार में मुकेश चौधरी को लगाया गया है.

Municipal elections latest news,  Municipal corporation elections in Rajasthan
33 मंडलों में प्रभारियों की नियुक्ति

पढ़ें- राजस्थान : नगर निगम चुनाव छोटे, लेकिन बड़े दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर...

इसी तरह किशनपोल में गिरिजेश तिवारी, चांदपोल में राजेंद्र शर्मा, मालवीय नगर में रमेश गुर्जर, महेश नगर में राजेश सिंघल, राजापार्क में विनय शर्मा, बनीपार्क में हनुमान सैनी, शांति नगर में निर्मल शर्मा, सिविल लाइंस में मोहन मोरवाल, श्याम नगर में ज्योति मिश्रा, गोकुलपुरा में विमल कुमावत और करणी बिहार में भूपेंद्र सिंह शेखावत को लगाया गया है.

साथ ही वैशाली नगर में कुलदीप मिश्रा, सांगानेर में राजेश आहलूवालिया, मानसरोवर में ब्रह्कुमार सैनी, भांकरोटा में दिनेश अमरीश, श्योपुर में सुरेश मानका, रिद्धि सिद्धि में एकता अग्रवाल, नांगल में प्रदीप सिखवाल, मुरलीपुरा में आनंद शर्मा, विद्याधर नगर में मुकेश गर्ग, भवानी निकेतन में सुरेश मोहन जोशी और खातीपुरा मंडल में विजेंद्र व्यास को मंडल प्रभारी लगाया गया है.

जयपुर. नगर निगम चुनाव की घोषणा के साथ ही भाजपा ने जयपुर शहर के सभी 33 मंडलों में प्रभारियों की नियुक्तियां कर दी है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के निर्देश पर ये नियुक्तियां की गई है. माना जा रहा है कि इस बार पार्षदों के टिकट वितरण में मंडल अध्यक्ष और प्रभारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी.

जयपुर शहर में इस तरह लगाए गए हैं मंडल प्रभारी...

आमेर शहर में आनंद यादव, जवाहर नगर में ओम भाटी, आदर्श नगर में मदन सिंह राजपुरा, सूरजपोल में कैलाश नावरिया, गालव नगर में हरिहर पारीक, प्रताप नगर में प्रकाश तिवारी, जगतपुरा में रमेश जाजोरिया, शास्त्री नगर में अरविंद स्वामी, पॉन्ड्रिक में अरुण खटोड़, जल महल में गिर्राज सिंह और जोहरी बाजार में मुकेश चौधरी को लगाया गया है.

Municipal elections latest news,  Municipal corporation elections in Rajasthan
33 मंडलों में प्रभारियों की नियुक्ति

पढ़ें- राजस्थान : नगर निगम चुनाव छोटे, लेकिन बड़े दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर...

इसी तरह किशनपोल में गिरिजेश तिवारी, चांदपोल में राजेंद्र शर्मा, मालवीय नगर में रमेश गुर्जर, महेश नगर में राजेश सिंघल, राजापार्क में विनय शर्मा, बनीपार्क में हनुमान सैनी, शांति नगर में निर्मल शर्मा, सिविल लाइंस में मोहन मोरवाल, श्याम नगर में ज्योति मिश्रा, गोकुलपुरा में विमल कुमावत और करणी बिहार में भूपेंद्र सिंह शेखावत को लगाया गया है.

साथ ही वैशाली नगर में कुलदीप मिश्रा, सांगानेर में राजेश आहलूवालिया, मानसरोवर में ब्रह्कुमार सैनी, भांकरोटा में दिनेश अमरीश, श्योपुर में सुरेश मानका, रिद्धि सिद्धि में एकता अग्रवाल, नांगल में प्रदीप सिखवाल, मुरलीपुरा में आनंद शर्मा, विद्याधर नगर में मुकेश गर्ग, भवानी निकेतन में सुरेश मोहन जोशी और खातीपुरा मंडल में विजेंद्र व्यास को मंडल प्रभारी लगाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.