जयपुर. राजधानी के प्रमुख किशनपोल, चांदपोल और त्रिपोलिया बाजार जो अपने में एकरूपता और राहगीरों के चलने के लिए बनाए गए बरामदे की वजह से विख्यात है. लेकिन यहां बार-बार चेताने के बावजूद व्यापारी बरामदे में सामान रखने से बाज नहीं आ रहे है.
नगर निगम का दस्ता शुक्रवार को दूसरे दिन भी परकोटे के बरामदों में सामान रखकर किए गए अतिक्रमण पर कार्रवाई करने पहुंची तो फुटकर व्यापारी अपना सामान लेकर गलियों में घुस गए. वहीं व्यापारी वर्ग अपना सामान समेटने में जुट गया, लेकिन जैसे-जैसे निगम का दस्ता आगे बढ़ता रहा. पीछे-पीछे अतिक्रमण वापस अपने पैर पसारता नजर आया. हालांकि निगम के दस्ते ने कुछ व्यापारियों के अतिक्रमण के चलते चालान भी काटे, जिस पर दुकानदारों ने विरोध भी किया.
पढ़ें- राजस्थान क्रिकेट टीम के खराब प्रदर्शन पर वैभव गहलोत चिंतित, कहा- बनेगी ग्रीवेंस कमेटी
उधर, विजिलेंस उपायुक्त राकेश यादव ने बताया कि 2 दिन से निगम की सतर्कता शाखा परकोटा क्षेत्र में कार्रवाई कर रही है. वहीं उन्होंने कहा कि व्यापारियों की ओर से आगे भी अतिक्रमण किया जाता है तो सीलिंग की कार्रवाई करने की ओर संकेत भी दिया. लेकिन यहां नियमित मॉनिटरिंग के लिए लगाए जाने वाले गार्ड को लेकर उन्होंने कहा कि फिलहाल निगम की टीम स्वच्छता सर्वेक्षण में जुटी हुई है. ऐसे में निगरानी के लिए अतिरिक्त गार्ड उपलब्ध नहीं है.
बता दें कि यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने कुछ महीने पहले परकोटे के बाजारों में बरामदों का दौरा किया था. तब बरामदों में सामान रखने पर दुकानें सील करने के निर्देश दिए थे. निगम ने उस दौरान बरामदे खाली कराने के लिए अभियान शुरू किया था. तब बरामदे में सामान मिलने पर कुछ दुकानें भी की गई थी, साथ ही निगरानी के लिए गार्ड भी तैनात किए गए थे. लेकिन अब एक बार फिर निगम की कार्रवाई होने के बावजूद निगरानी के अभाव में बरामदों में अतिक्रमण पसरने लगा है.