जयपुर. प्रदेश की 6 नगर निगमों के लिए आगामी 29 अक्टूबर और 1 नवंबर को होने वाले चुनाव के तहत नामांकन पत्र भरना शुरू हो गया है. बुधवार को पहले दिन 2 उम्मीदवारों ने 3 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं सचिव श्याम सिंह राजपुरोहित ने बताया कि अधिसूचना जारी के बाद से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई थी. बुधवार को सदस्य पदों के लिए नामांकन के पहले दिन 2 उम्मीदवारों ने कुल 3 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं. उन्होंने बताया कि जयपुर हैरिटेज से 1 उम्मीदवार ने 2 और जयपुर ग्रेटर से 1 उम्मीदवार ने 1 नामांकन पत्र दाखिल किया है. जोधपुर और कोटा नगर निगम से किसी भी उम्मीदवार की ओर से कोई नामांकन दाखिल नहीं किया गया है.
पढ़ें- नगर निगम चुनाव 2020: पार्षद का टिकट चाहिए तो करें ऑनलाइन आवेदन, डोटासरा ने जारी किया लिंक
राजपुरोहित ने बताया कि नामांकन पत्रों को प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 19 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे तक है. अवकाश होने के कारण 18 अक्टूबर को नामांकन नहीं किए जा सकेंगे. नामांकन पत्रों की संवीक्षा 20 अक्टूबर को करवाई जाएगी. उम्मीदवार अपना नाम 22 अक्टूबर तक वापस ले सकते हैं.
श्याम सिंह ने बताया कि चुनाव चिन्हों का आवंटन 23 अक्टूबर को करवाया जाएगा. जयपुर हेरिटेज, जोधपुर उत्तर और कोटा उत्तर का मतदान 29 अक्टूबर को और जयपुर ग्रेटर, जोधपुर दक्षिण और कोटा दक्षिण नगर निगमों में मतदान 1 नवंबर को सुबह 7.30 बजे से सायं 5.30 बजे तक करवाया जाएगा. मतगणना 3 नवंबर को प्रातः 9 बजे से होगी.