जयपुर. टर्मिनल मार्केट मुहाना मंडी में आवंटित दुकानों के निर्माण की अवधि बढ़ाने और पेनल्टी माफ करने की मांग की जा रही है. टर्मिनल मार्केट मुहाना मंडी के पूर्व चेयरमैन एवं उपाध्यक्ष दुर्गालाल माली ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर दूसरे चरण में आवंटित दुकानों के निर्माण की अवधि 31 दिसंबर 2021 तक बढ़ाने और लगाई गई 25 प्रतिशत पेनल्टी माफ करने की मांग की है.
दुर्गालाल माली ने बताया कि कोरोना के बाद लगे लॉकडाउन में फल, फूल, सब्जी के व्यापारियों और किसानों को काफी आर्थिक नुकसान हुआ है. टर्मिनल मार्केट मुहाना मंडी प्रांगण में दूसरे चरण में आवंटित दुकानों के निर्माण की अवधि 30 जून से बढ़ाकर 31 दिसंबर 2021 की जाए. दुकानों के निर्माण के लिए व्यापारियों के पास पैसे नहीं हैं. जिन व्यापारियों ने दुकानों का निर्माण नहीं किया, उन पर आवंटन का 25 प्रतिशत पेनल्टी के रूप में लगा दिया गया है. इस 25 प्रतिशत पेनल्टी को भी माफ किया जाए. सरकार ने व्यापारियों के आड़त कमीशन में भी 1% कटौती कर दी है. जिससे व्यापारियों की आय काफी प्रभावित हुई है.
दुर्गालाल माली ने बताया कि लॉकडाउन में फल सब्जियों की बिक्री नहीं हो रही है. व्यापारियों का घर खर्च निकलना भी मुश्किल हो गया है. ऐसी परिस्थितियों में व्यापारी भूखंड निर्माण करने में असमर्थ हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कृषि विपणन मंत्री को ज्ञापन देकर राहत देने की मांग की गई है.