जयपुर. गुलाबी नगरी में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. देश भर में जितनी भी परीक्षाएं होती हैं, उनमें जयपुर के विद्यार्थी अपनी छाप अक्सर छोड़ते हैं. साथ ही जयपुर का नाम भी रोशन भी करते हैं.
शुक्रवार को सीआईएससीई बोर्ड के 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम जारी हुआ. इस परीक्षा में जयपुर की बेटी मृगांका शर्मा ने जयपुर जिले का मान बढ़ाया है. मृगांका ने दसवीं में 99.20 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं. मृगांका बचपन से ही मेधावी छात्रा रही हैं, उन्हें कविता और चित्रकारी का भी शौक है. 12वीं में जयपुर की मानसी गुप्ता ने 96.80 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं.
यह भी पढ़ेंः किसान के बेटे ने किया कमाल, 12वीं विज्ञान वर्ग में लाए 97 प्रतिशत अंक
काउंसिल फॉर दी इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) ने शुक्रवार को परिणाम घोषित किया. इस परीक्षा में जयपुर की मृगांका शर्मा ने 99.20 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं. इस परीक्षा में 207902 ने अपना पंजीयन कराया था, इसमें से 206525 छात्र इस परीक्षा में पास हुए हैं. कोविड- 19 के कारण इस बार मेरिट लिस्ट की घोषणा नहीं की जा रही.
पिछली बार सीआईएससीई बोर्ड की दसवीं में 98.54 फ़ीसदी और 12वीं में 96.52 फीसदी स्टूडेंट पास हुए थे. परीक्षा में कोरोना के कारण परीक्षा रद्द होने के कारण वैकल्पिक मूल्यांकन योजना के तहत परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है.