जयपुर. पूर्व केंद्रीय मंत्री और जयपुर ग्रामीण से सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने राज्यसभा चुनाव के आड़ में प्रदेश में चल रही सियासत पर रोष व्यक्त करते हुए प्रदेश सरकार पर जुबानी हमला बोला हैं. राठौड़ ने कहा कि जनता त्रस्त है, लेकिन राज्यसभा चुनाव की आड़ में कांग्रेस ने राजस्थान में अराजकता की स्थिति बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी. राठौड़ ने कहा हालत ये हो गई है कि कानून व्यवस्था बेहाल है. अपराधी खुले में घूम रहे और विधायक कैद में हैं.
कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करके प्रदेश सरकार पर कई आरोप लगाए. राठौड़ ने कहा कि अत्यधिक राजनीतिक दबाव के कारण पुलिस वाले आत्महत्या कर रहे हैं और सरकार को जनता की कोई परवाह भी नहीं है. वह सिर्फ अपने स्वार्थ के बारे में सोच रही है. राठौड़ ने प्रदेश की सीमाएं बंद करने के आदेश और उसमें बाद में किए गए संशोधन को लेकर भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधा. साथ ही कहा कि इस प्रकार के आदेश से जनता में अफरा-तफरी मची हुई है.
पढ़ें- किरण माहेश्वरी ने मुख्यमंत्री पर साधा निशान, कहा- झूठ और दुष्प्रचार कांग्रेस की परंपरा
राठौड़ ने कहा कि राजस्थान सरकार को ना तो ठीक तरीके से काम करना आता है और ना ही कोरोना संक्रमण फैलने से रोकना. राठौड़ ने कहा कि दिल्ली में बैठे नेताओं को दिखाने के लिए कांग्रेस की ओर से कई प्रकार के ड्रामे किए जा रहे हैं, लेकिन प्रदेश की जनता कांग्रेस की गुटबाजी को भलीभांति जानती है. भाजपा सांसद ने प्रदेश सरकार को सलाह दी है कि वह अपने विधायक बचाने के ड्रामे की जगह जनता की सेवा करें. ताकि वर्तमान परिस्थिति में बेहाल जनता को राहत मिल सके.