जयपुर. राजस्थान में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार और उत्पीड़न की बढ़ती घटनाओं पर भाजपा सांसद और बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने नाराजगी जताई है.
प्रदेश सरकार के साथ ही उन्होंने राजस्थान पुलिस को भी नसीहत दी है. जयपुर ग्रामीण सांसद ने फेसबुक पर लाइव आकर राजस्थान सरकार और प्रशासन को ईमानदारी से जनता की सेवा करने का संदेश दिया.
पढ़ें- Exclusive : कुशासन और नकारा सरकार के खिलाफ जनता उपचुनाव में मत करने वाली है : अरुण सिंह
कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर ने सभी को जागरूक रहने और समाज को स्वयं को समाज की रक्षा करने के लिए आगे आने के लिए प्रेरित किया. तो वहीं राजस्थान की कांग्रेस सरकार को राजनीति से ऊपर उठकर और सिर्फ अपने मंत्रियों की सुरक्षा से हटकर राजस्थान के नागरिकों की सुरक्षा करने के लिए आग्रह किया. राठौड़ ने पुलिसकर्मियों को भी राजनीतिक दबाव में आए बगैर अपने धर्म का पालन करने के लिए प्रेरित किया.