जयपुर. चूरू के राजगढ़ थाना अधिकारी विष्णुदत्त विश्नोई की आत्महत्या की घटना धीरे-धीरे तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री और जयपुर ग्रामीण के सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने दुखद घटना बताते हुए सीबीआई जांच की मांग की है.
राठौड़ ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के इस मुश्किल दौर में जब हमारे पुलिसकर्मी संक्रमण और अपराध दोनों से हमारी सुरक्षा के लिए अग्रिम पंक्ति में खड़े हैं. ऐसे समय में राजस्थान पुलिस के एक ईमानदार, कर्तव्यनिष्ठ और जांबाज पुलिस अधिकारी चूरू जिले के राजगढ़ में थानाधिकारी विष्णु दत्त विश्नोई के आत्महत्या की खबर बेहद दुःखद और निराशाजनक है.
पढ़ें- राजगढ़ SHO सुसाइड मामला: CM गहलोत के निर्देश पर पुलिस मुख्यालय की क्राइम ब्रांच को सौंपी गई जांच
राठौड़ ने कहा कि एक ईमानदार पुलिस अधिकारी को आत्महत्या जैसे खतरनाक कदम को उठाने पर बाध्य करने वालों का खुलासा होना जरूरी है, जिससे कि निष्ठावान और कर्तव्यनिष्ठ पुलिसकर्मी बिना डरे निर्भीक होकर अपने कर्तव्य का पालन कर सके. यह घटना कांग्रेस पार्टी की प्रदेश सरकार की नीतियों पर प्रश्नचिन्ह खड़े करता है.