ETV Bharat / city

सांसद राज्यवर्धन सिंह ने अपने जन्मदिन पर लोगों से की अपील, कहा- देश को समर्पित करें जीवन - Rajyavardhan Rathore Birthday

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ के 51वें जन्मदिवस को जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने सादगी और सामाजिक सरोकार के रूप में मनाया. इस अवसर पर शुक्रवार को लोकसभा क्षेत्र में अनेक स्थानों पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने निःशुल्क चिकित्सा शिविर, रक्तदान शिविर और विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया. इस अवसर पर राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने जनता से आह्वान किया कि वे अपना जीवन देश को समर्पित करें.

देश को समर्पित करें जीवन, जयपुर न्यूज, सांसद का जन्मदिन, बीजेपी नेता का जन्मदिन, BJP leader birthday, MP birthday, Jaipur News, Dedicate life to the country, Rajyavardhan Rathore Birthday
'देश को समर्पित करें जीवन'
author img

By

Published : Jan 30, 2021, 7:13 AM IST

जयपुर. कर्नल राज्यवर्धन ने जयपुर ग्रामीण परिवार के सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं कि राजनीति सिर्फ नारों की नहीं है, सरोकारों की भी है. इसी से प्रेरणा लेते हुए बीजेपी कार्यकर्ताओं की ओर से इस तरह के आयोजन किए जाते रहे हैं. कार्यकर्ता के मनोभावों के अनुरूप सामाजिक सरोकारों के तहत इस प्रकार के कार्यक्रम से समाज में भागीदारी भी बढ़ेगी और जनकल्याण का संदेश भी जाएगा.

'देश को समर्पित करें जीवन'

उन्होंने कहा कि आपके अटूट स्नेह से ही मुझे लगातार संबल और ऊर्जा मिलती है. मेरे जन्मदिन के अवसर पर अलग-अलग रूप में आप सभी का स्नेह मुझे मिल रहा है. हमें अपना जीवन खुशी, प्रेम और मकसद के साथ जीना चाहिए, तो आइए हम सब मिलकर अपना जीवन देश को समर्पित करें. मेरा जीवन खेलों में, सेना में और अब समाज सेवा के रूप में देश को समर्पित है. जब हम किसी अच्छे काम के लिए निकलते हैं तो उसके लिए अकेले व्यक्ति के समर्पण से कुछ नहीं होता. बल्कि पूरे परिवार को ही समर्पित होना पड़ता है.

यह भी पढ़ें: Shaheed Diwas आज: 50 साल पुरानी मशीन से बज रहे गुलाबी नगरी में सायरन

हमारे प्रधानमंत्री भी एक अच्छे काम के लिए समर्पित भाव से निकले हैं तो हम सभी को एक परिवार की तरह उनके साथ समर्पित होकर देश को एकता के सूत्र में बांधकर एक नए भारत का निर्माण करना है. कार्यकर्ताओं ने गरीब, अनाथ बच्चों में फल, मिठाई, कपड़े और अन्य सामग्री वितरित की. साथ ही विभिन्न स्थानों पर गौशाला में चारा एवं गुड़ वितरण किया गया और अपने सांसद के दीर्घायु होने की ईश्वर से प्रार्थना की.

यह भी पढ़ें: जयपुर: बस्सी में दो ढोल बाजे गैंग के सदस्य गिरफ्तार, आभूषण बरामद

विधानसभा क्षेत्रों में लगे चिकित्सा शिविरों में ग्रामीणों की विभिन्न प्रकार की निःशुल्क जांच कर चिकित्कीय परामर्श एवं दवाई वितरण किया गया, जिसका ग्रामीणों को पूरा लाभ मिला. विभिन्न स्थानों पर आयोजित खेल प्रतियोगिताओं में युवाओं ने बढ-चढ़कर हिस्सा लिया. प्रतियोगिताओं में विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया. कर्नल राज्यवर्धन को उनके जन्मदिवस पर अनेक केन्द्रीय मंत्रियों और बीजेपी नेताओं सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने शुभकामना और बधाई दी.

जयपुर. कर्नल राज्यवर्धन ने जयपुर ग्रामीण परिवार के सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं कि राजनीति सिर्फ नारों की नहीं है, सरोकारों की भी है. इसी से प्रेरणा लेते हुए बीजेपी कार्यकर्ताओं की ओर से इस तरह के आयोजन किए जाते रहे हैं. कार्यकर्ता के मनोभावों के अनुरूप सामाजिक सरोकारों के तहत इस प्रकार के कार्यक्रम से समाज में भागीदारी भी बढ़ेगी और जनकल्याण का संदेश भी जाएगा.

'देश को समर्पित करें जीवन'

उन्होंने कहा कि आपके अटूट स्नेह से ही मुझे लगातार संबल और ऊर्जा मिलती है. मेरे जन्मदिन के अवसर पर अलग-अलग रूप में आप सभी का स्नेह मुझे मिल रहा है. हमें अपना जीवन खुशी, प्रेम और मकसद के साथ जीना चाहिए, तो आइए हम सब मिलकर अपना जीवन देश को समर्पित करें. मेरा जीवन खेलों में, सेना में और अब समाज सेवा के रूप में देश को समर्पित है. जब हम किसी अच्छे काम के लिए निकलते हैं तो उसके लिए अकेले व्यक्ति के समर्पण से कुछ नहीं होता. बल्कि पूरे परिवार को ही समर्पित होना पड़ता है.

यह भी पढ़ें: Shaheed Diwas आज: 50 साल पुरानी मशीन से बज रहे गुलाबी नगरी में सायरन

हमारे प्रधानमंत्री भी एक अच्छे काम के लिए समर्पित भाव से निकले हैं तो हम सभी को एक परिवार की तरह उनके साथ समर्पित होकर देश को एकता के सूत्र में बांधकर एक नए भारत का निर्माण करना है. कार्यकर्ताओं ने गरीब, अनाथ बच्चों में फल, मिठाई, कपड़े और अन्य सामग्री वितरित की. साथ ही विभिन्न स्थानों पर गौशाला में चारा एवं गुड़ वितरण किया गया और अपने सांसद के दीर्घायु होने की ईश्वर से प्रार्थना की.

यह भी पढ़ें: जयपुर: बस्सी में दो ढोल बाजे गैंग के सदस्य गिरफ्तार, आभूषण बरामद

विधानसभा क्षेत्रों में लगे चिकित्सा शिविरों में ग्रामीणों की विभिन्न प्रकार की निःशुल्क जांच कर चिकित्कीय परामर्श एवं दवाई वितरण किया गया, जिसका ग्रामीणों को पूरा लाभ मिला. विभिन्न स्थानों पर आयोजित खेल प्रतियोगिताओं में युवाओं ने बढ-चढ़कर हिस्सा लिया. प्रतियोगिताओं में विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया. कर्नल राज्यवर्धन को उनके जन्मदिवस पर अनेक केन्द्रीय मंत्रियों और बीजेपी नेताओं सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने शुभकामना और बधाई दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.