ETV Bharat / city

Corona की जंग में ओमप्रकाश माथुर ने सांसद निधि से मुख्यमंत्री कोष में दिए 50 लाख

कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रदेश के मंत्री और सांसद मुख्यमंत्री राहत कोष में सहायता राशि दे रहे हैं. ऐसे में राज्यसभा सांसद ओम प्रकाश माथुर ने भी सांसद कोष से लाखों रुपए मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए हैं.

jaipur news  mp om prakash mathur  chief minister fund  covid 19 news
सांसद कोष से मुख्यमंत्री कोष में दिए 50 लाख रुपए
author img

By

Published : Mar 24, 2020, 4:33 PM IST

जयपुर. वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए चल रही जंग में भाजपा सांसद ओम प्रकाश माथुर ने भी अपना योगदान दिया है. भाजपा विधायकों ने जहां अपने 1 माह का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में पहले ही देने का फैसला ले लिया. ऐसे में अब राज्यसभा सांसद ओम प्रकाश माथुर ने अपने सांसद कोष से 50 लाख रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए हैं.

सांसद कोष से मुख्यमंत्री कोष में दिए 50 लाख रुपए

यह राशि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए किए जाने वाले कार्यों में खर्च किए जाएंगे. ये राशि जारी करने के लिए ओम प्रकाश माथुर ने संबंधित पत्र भी लिख दिया है. वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से इस संबंध में उन्होंने फोन पर बात भी की. इस दौरान माथुर ने प्रदेश में कोरोना वायरस के चलते आए संकट को लेकर मुख्यमंत्री से हालातों की जानकारी ली और विश्वास दिलाया कि संकट की इस घड़ी में प्रदेश सरकार के साथ भाजपा के तमाम नेता और कार्यकर्ता जी जान से जुटे हैं.

यह भी पढ़ेंः COVID-19: प्रदेश की 3 सीटों पर होने वाला राज्यसभा चुनाव स्थगित, कांग्रेस ने टाली विधायकों की बैठक

माना जा रहा है ओम प्रकाश माथुर के बाद अब प्रदेश के अन्य सांसद भी इस दिशा में कदम उठाते हुए मुख्यमंत्री राहत कोष में अपना-अपना योगदान देंगे. बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हाल ही में इस संबंध में कोविड 19 फंड की घोषणा की थी और आमजन से अपील की थी की इसमें भी अपना सहयोग करें. जिसके बाद लगातार आम और खास इस मुहिम में जुट रहे हैं.

जयपुर. वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए चल रही जंग में भाजपा सांसद ओम प्रकाश माथुर ने भी अपना योगदान दिया है. भाजपा विधायकों ने जहां अपने 1 माह का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में पहले ही देने का फैसला ले लिया. ऐसे में अब राज्यसभा सांसद ओम प्रकाश माथुर ने अपने सांसद कोष से 50 लाख रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए हैं.

सांसद कोष से मुख्यमंत्री कोष में दिए 50 लाख रुपए

यह राशि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए किए जाने वाले कार्यों में खर्च किए जाएंगे. ये राशि जारी करने के लिए ओम प्रकाश माथुर ने संबंधित पत्र भी लिख दिया है. वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से इस संबंध में उन्होंने फोन पर बात भी की. इस दौरान माथुर ने प्रदेश में कोरोना वायरस के चलते आए संकट को लेकर मुख्यमंत्री से हालातों की जानकारी ली और विश्वास दिलाया कि संकट की इस घड़ी में प्रदेश सरकार के साथ भाजपा के तमाम नेता और कार्यकर्ता जी जान से जुटे हैं.

यह भी पढ़ेंः COVID-19: प्रदेश की 3 सीटों पर होने वाला राज्यसभा चुनाव स्थगित, कांग्रेस ने टाली विधायकों की बैठक

माना जा रहा है ओम प्रकाश माथुर के बाद अब प्रदेश के अन्य सांसद भी इस दिशा में कदम उठाते हुए मुख्यमंत्री राहत कोष में अपना-अपना योगदान देंगे. बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हाल ही में इस संबंध में कोविड 19 फंड की घोषणा की थी और आमजन से अपील की थी की इसमें भी अपना सहयोग करें. जिसके बाद लगातार आम और खास इस मुहिम में जुट रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.