जयपुर. वरिष्ठ नेता घनश्याम तिवाड़ी की भाजपा में घर वापसी के बाद अब पूर्व मंत्री और वरिष्ठ नेता देवी सिंह भाटी की भी भाजपा में घर वापसी की मांग तेज हो गई है. नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई के बाद अब श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ से भाजपा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री निहालचंद मेघवाल ने भाटी को वापस भाजपा में लिए जाने की मांग की है.
निहालचंद मेघवाल ने इस संबंध में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया को पत्र लिखकर आग्रह भी किया है. सतीश पूनिया को लिखे पत्र में मेघवाल ने हाल ही में हुए पंचायत चुनाव में बीजेपी को मिली सफलता की शुभकामना भी दी और साथ ही पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, कार्यकर्ताओं को वापस भाजपा से जोड़ने के पूनिया के प्रयासों का समर्थन भी किया.
पढ़ें: BTP ने गहलोत सरकार से वापस लिया समर्थन, कांग्रेस के पक्ष में बचे 119 विधायक
मेघवाल ने यह भी लिखा कि इसी क्रम में बीकानेर संभाग के भाजपा कार्यकर्ताओं की भावना और आग्रह है कि वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी को भी वापस भाजपा में शामिल कर प्रदेश इकाई को और मजबूती प्रदान की जाए. देवी सिंह भाटी प्रदेश के साथ-साथ एक सामान्य कार्यकर्ता के बीच भी अपनी एक अलग पहचान रखते हैं और उन को पुन: भाजपा परिवार में शामिल कर बीकानेर संभाग में पार्टी के अंदर एक नई ऊर्जा का संचार होगा और प्रत्येक कार्यकर्ता का मनोबल भी बढ़ेगा.
मेघवाल ने अनुरोध किया कि बीकानेर संभाग के भाजपा कार्यकर्ताओं की भावना और आगे को ध्यान में रखते हुए भाटी को वापस भाजपा परिवार में शामिल किया जाए.