जयपुर. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक तथा नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने मंगलवार को केंद्र सरकार की ओर से (Finance Minister presented the budget) पेश किए गए बजट को अत्यंत निराशाजनक बताया है. सांसद ने कहा कि मोदी सरकार के वर्तमान कार्यकाल के पिछले बजटों से तुलना करें तो यह बजट सबसे ज्यादा हताश करने वाला प्रतीत हो रहा है.
सांसद ने (MP Hanuman Beniwal gave a reaction) कहा की एमएसपी पर रिकॉर्ड खरीद करने की बात को बजट में बोला गया मगर जब तक किसान की पूरी उपज एमएसपी पर नहीं खरीदी जाएगी और एमएसपी पर कानून नहीं बनाया जाएगा. तब तक किसानों का भला नहीं होगा. सांसद ने कहा की युवाओं को रोजगार देने का कोई स्थाई रोड मैप बजट में नजर नहीं आया. इस बजट ने देश के युवाओं को भी निराश किया है और देश के श्रमिक, किसान, युवा, निर्धन और मध्यम वर्ग की किसी भी उम्मीद को इस बजट ने पूरा नहीं किया.
उन्होंने कहा कि राजस्थान के लिए यह बजट निराशाजनक रहा है. ईस्टर्न कैनाल परियोजना को राष्ट्रीय महत्व की परियोजना घोषित करने, नई रेलवे लाइन परियोजनाओं की घोषणाओं, रेलवे से जुड़ी पुरानी घोषित योजनाओं को पूरा करने की उम्मीद पूरी नहीं हुई है. सांसद ने वित्त मंत्री के बजट भाषण पर व्यंग्यात्मक टिप्पणी करते हुए कहा की बजट भाषण में अधिकतर सांसदो को नींद आने लगी और किसी को नींद नहीं आ रही है और उसको यह बजट भाषण सुना दिया जाए तो उसे नींद आने लग जाए.