जयपुर. लोकतांत्रिक पार्टी के संभागवार डिजिटल संवाद की कड़ी मे गुरुवार को आरएलपी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने अजमेर संभाग के नागौर, टोंक, भीलवाड़ा और अजमेर जिले की समस्याओं को लेकर चर्चा की. सांसद के फेसबुक के जरिए हुए लाइव संवाद में हजारों लोग जुड़े. बेनीवाल ने इन जिलों की पानी, बिजली,सड़क, समर्थन मूल्य पर खरीद की समस्या सहित कई मुद्दो को लेकर चर्चा की. साथ ही ई-मेल के माध्यम से मिले सवालों के जवाब भी दिए.
ये पढ़ें: कोटा से 58 बसों में महाराष्ट्र के 1204 छात्र अपने गृह जिलों को हुए रवाना
सांसद ने चारों जिलों के धार्मिक स्थलों में धार्मिक पर्यटन सर्किट विकसित करने, खनन क्षेत्रों का विकास, मार्बल उद्योग में टैक्स रियायत देने सहित सांभर में हुई पक्षी त्रासदी का जिक्र किया. साथ ही नावा के नमक क्षेत्र का विकास करने, सांभर झील के बहाव क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने, गोटन के जेके सीमेंट उद्योग, मुंडवा के अंबुजा सीमेंट उद्योग में जमीन अवाप्ति में हुई धांधली और हिन्दुस्तान जिंक कंपनी और प्रोजेक्ट विस्तार में पर्यावरण अनापति लेने में प्रस्तुत किए गये गलत दस्तावेज़ो की जांच करवाने के साथ ही बिसलपुर बांध का ओवरफ्लो पानी टोरडी सागर और घारेडा सागर बांध में डालने के सुझाव पर भी सांसद ने बात की.
साथ ही किसानों को उनकी निजी खातेदारी में खनन पट्टे देने, बजरी के अवैध खनन रोकने और डेगाना में टंगस्टन खनन को पुन शुरू करवाने सहित कई तरह के खनन में आ रही समस्याओं को लेकर सांसद ने केंद्र से चर्चा कर समाधान करने की बात कही उन्होंने कोरोना योद्धाओं की तारीफ करते हुए भीलवाड़ा मॉडल की तारीफ भी की. साथ ही केकड़ी में महिला कॉलेज शुरू करने और भीनाय में स्वीकृत राजकीय कॉलेज का नाम किसान नेता सांवर लाल जाट के नाम से करने की मांग की.
ये पढ़ें: परकोटे के भाजपा नेता मिले कलेक्टर से, जरूरतमंदों को राशन किट उपलब्ध कराने की उठाई मां
यह भी रहें प्रमुख मुद्दें
जनता ने सांसद को टोंक मुख्यालय को रेलवे से जोड़ने, अजमेर संभाग के जिलों में धार्मिक पर्यटन सर्किट विकसित करने, भीलवाड़ा के रामपुरा आगुचा में हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड की ओर से रोजगार में स्थानीय लोगों को प्राथमिकता नहीं देने और उद्योगों से बढ़ते प्रदूषण, नागौर सहित सभी जिलो में नहरी पानी की उपलब्धता, बिसलपुर बांध के पानी, अजमेर से नागौर तक राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण में हुई लापरवाही आदि पर पर भी अपनी बात रखी. टोंक जिले के एक सरपंच और पुलिस कॉन्स्टेबल मुकेश चौधरी के हत्या के खुलासे की मांग को लेकर डिप्टी सीएम को घेरा वहीं बीसलपुर परियोजना पर भी चर्चा की.