जयपुर. अपने लोकसभा क्षेत्र में नई ब्रॉडगेज लाइन शुरू करने की आवश्यकता बताते हुए राजसमंद सांसद दीयाकुमारी ने रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मुलाकात (Diya Kumari demanded new broad gauge line for Rajsamand) की. अश्वनी वैष्णव ने आश्वासन दिया कि सर्वे रिपोर्ट के बाद राजसमंद लोकसभा क्षेत्र के लिए कोई घोषणा की जाएगी. सांसद के साथ जैतारण विधायक अविनाश गहलोत भी साथ थे.
दीयाकुमारी ने संसद के बजट सत्र के दौरान केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर संसदीय क्षेत्र की रेल समस्याओं के बारे में विस्तार से अपनी बात रखी. दीयाकुमारी ने कहा कि रेल सुविधाओं के मामले में क्षेत्र पिछड़ा हुआ है और कुछ क्षेत्रों में नई ब्रॉडगेज लाइन शुरू करने की सख्त आवश्यकता है. काफी लंबे समय से स्थानीय लोग इन नई ब्रॉडगेज लाइन की मांग कर रहे हैं. सांसद ने मावली मारवाड़, बर से बिलाड़ा एवं पुष्कर से मेड़ता रेलवे लाइनों को स्वीकृत करने के बारे में लिखित दस्तावेज रेल मंत्री को सौंपे. रेल मंत्री ने बताया कि सभी मांगों पर सर्वे का कार्य चल रहा है. सर्वे रिपोर्ट आने के पश्चात् इन पर सकारात्मक कार्रवाई की जाएगी तथा राजसमंद लोकसभा क्षेत्र के लिए निश्चित तौर पर निकट भविष्य में घोषणा भी की जाएगी.
पढ़ें: Kumbhalgarh Century : कुंभलगढ़ अभयारण्य को टाइगर रिजर्व घोषित किया जाए : सांसद दीयाकुमारी