जयपुर. बढ़े हुए बिजली के बिलों के खिलाफ सोमवार को बीजेपी ने मंडल स्तर तक राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस विरोध प्रदर्शन में बीजेपी का लगभग हर नेता और पदाधिकारी शामिल हुआ. वहीं, हवामहल विधानसभा क्षेत्र में राजसमंद सांसद दीया कुमारी ने विरोध प्रदर्शन का मोर्चा संभाला. इस दौरान दीया कुमारी के नेतृत्व में हवामहल डिस्कॉम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा.
दरअसल, दीया कुमारी राजसमंद से सांसद होने के साथ ही प्रदेश बीजेपी में महामंत्री की भी जिम्मेदारी संभाल रही है और वो जयपुर राजपरिवार से आती है. ऐसे में जब बीजेपी के हल्ला बोल अभियान के तहत बिजली विभाग के कार्यालय में धरना प्रदर्शन और ज्ञापन का कार्यक्रम हुआ.
इस दौरान दीया कुमारी ने हवामहल विधानसभा क्षेत्र की जिम्मेदारी संभाली. यहां बखूबी भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ विरोध प्रदर्शन कर डिस्कॉम एईएन को ज्ञापन भी सौंपा. जयपुर राजपरिवार की सदस्य होने के नाते हवामहल विधानसभा क्षेत्र में ही सिटी पैलेस भी है, जो उनका पैतृक निवास भी माना जा सकता है.
हवामहल विधानसभा और जयपुर लोकसभा क्षेत्र से भी थी पूर्व में दावेदारी
हर सियासी घटनाक्रम के पीछे कुछ ना कुछ सियासी मकसद होता ही है. ऐसे भी पिछले लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव के दौरान दीया कुमारी की दावेदारी जयपुर से ही मानी जा रही थी. विधानसभा चुनाव में जयपुर के हवामहल क्षेत्र से वो टिकट की दौड़ में थी.
वहीं, लोकसभा चुनाव में जयपुर संसदीय क्षेत्र से भी उनका दावा था. हालांकि ये बात और है कि उन्हें मौका राजसमंद लोकसभा सीट से मिल पाया और उन्हें जीत भी मिली. लेकिन अब जयपुर में उनकी राजनीतिक चहलकदमी सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बनी हुई है.