जयपुर. केंद्र सरकार के बनाए गए कृषि कानूनों को लेकर लगातार विरोध बढ़ता जा रहा है. प्रदेश की गहलोत सरकार पहले से ही इन कानूनों के विरोध में है, दूसरी ओर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक हनुमान बेनीवाल भी इन कृषि कानूनों के विरोध में उतर गए हैं और किसानों के आंदोलन के समर्थन में दिल्ली कूच करने का फैसला भी किया है. इस संबंध में हनुमान बेनीवाल एक बैठक भी ली.
आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल ने रविवार को जयपुर आवास पर आगामी 26 दिसम्बर को दिल्ली कूच को लेकर रणनीति बनाने और अधिक से अधिक लोगो को साथ लेकर कई जिलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठके ली. सांसद ने जयपुर, अलवर, भरतपुर, सवाईमाधोपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा सहित कई जिलों के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की. साथ ही आम जन की समस्याओं को भी सुना. कई सीमेंट फेक्ट्रियो के मजदूरों से भी उनकी समस्याओं को लेकर मुलाकत की.
सांसद बेनीवाल ने कहा कि वे 2 लाख किसानों के साथ किसान आंदोलन के समर्थन में कूच करेंगे. बता दें कि हनुमान बेनीवाल की आरएलपीएनडीए की सहयोगी पार्टी है. प्रदेश में भी भाजपा और आरएलपी का गठबंधन है. केंद्रीय कृषि कानूनों के मुद्दे पर भाजपा भारतीय किसानों को समझाने में जुटी है, तो वहीं दूसरी ओर उसके ही सहयोगी दल आर एल पी ने इन कानूनों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल ने ऐलान किया है कि किसान आंदोलन के समर्थन में 26 दिसंबर को दो लाख किसानों को लेकर दिल्ली कूच करेंगे.