जयपुर. डूंगरपुर NH-8 पर चल रहे बेरोजगार अभ्यर्थियों के आंदोलन के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आदिवासी क्षेत्र से आने वाले विधायकों के साथ बैठक की. बैठक के बाद आदिवासी क्षेत्र के विधायक ने कहा कि बैठक सकारात्मक रही. सरकार अभ्यर्थियों को लाभ देने के पक्ष में है. उन्होंने कहा कि शनिवार को बेरोजगार अभ्यर्थियों की सीएम गहलोत से वार्ता होगी. इस बीच जनजाति मंत्री अर्जुन बामणिया ने आंदोलन कर रहे अभ्यर्थियों से शांति बनाए रखने की अपील की है.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने करीब 1 घंटे से अधिक आदिवासी क्षेत्र से आने वाले विधायकों से चर्चा की. इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सभी विधायकों को स्पष्ट किया कि सरकार कानून सम्मत जो भी न्याय अभ्यर्थियों के साथ होगा वह करेगी. सरकार अभ्यर्थियों की मांगों को लेकर सकारात्मक है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात करने के बाद आदिवासी क्षेत्र से आने वाले विधायक राजकुमार रोत ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सकारात्मक रुख के साथ में बातचीत की है.
रोत ने कहा कि सरकार आदिवासी क्षेत्र के अभ्यर्थियों के हित में सोचती है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से मुलाकात हुई है उसमें सीएम गहलोत ने आश्वस्त किया है कि इन अभ्यर्थियों की मांगों को लेकर सरकार कानूनी स्तर पर साथ खड़ी होगी. रोत ने कहा कि 18 दिन से जो आंदोलन अभ्यर्थियों का चल रहा था, उस वक्त इनकी मांगों को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तक सही तरीके से नहीं पहुंचाई गई थी.
राजकुमार रोत ने कहा कि इन अभ्यर्थियों की मांगों को सही तरीके से सरकार के समक्ष नहीं रखा गया, जिसकी वजह से यह आंदोलन उग्र हुआ. उन्होंने कहा कि शुक्रवार को हुई वार्ता सकारात्मक रही है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सभी पहलुओं पर बात की है. शनिवार को एक बार फिर आंदोलन कर रहे अभ्यर्थियों के प्रतिनिधिमंडल के साथ मुख्यमंत्री की वार्ता होगी.
सरकार चाहती है कि शांति बनी रहेः बामणिया
बैठक के बाद जनजाति मंत्री अर्जुन बामणिया ने कहा कि सरकार अभ्यर्थियों की मांगों को लेकर सकारात्मक रूप रखती है. सरकार चाहती है कि शांति बनी रहे. इसको लेकर लगातार प्रशासन से भी वार्ता किया जा रहा है और उन्हें भी शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है.
बामणिया ने कहा कि कानूनी स्तर पर जो भी मदद हो सकेगी उसको सरकार पूरा करेगी. जो मामला कानूनी तरीके में फंसा हुआ है उसे विधिक राय लेकर पूरा किया जाएगा. जरूरत पड़ने पर अभ्यर्थियों के पक्ष मजबूती से कोर्ट में भी पहल की जाएगी. अर्जुन बामणिया ने आंदोलन कर रहे अभ्यार्थियों से अपील की है कि वह शांति बनाए रखें. डूंगरपुर से विधायक गणेश घोघरा ने कहा कि यह पूरा मामला कोर्ट के प्रक्रियाधीन है. सरकार हर स्तर पर आदिवासी अभ्यर्थियों के साथ है.