ETV Bharat / city

कोरोना को लेकर जागरूक करने के लिए मोटरसाइकिल राइड का आयोजन - Motorcycle ride organized

जयपुर में रविवार को कोरोना जागरूकता के लिए मोटरसाइकिल राइड का आयोजन किया. रॉयल बटालियन ऑफ बुलेट्स की टीम ने रविवार सुबह स्टेच्यू सर्किल से मुहाना मंडी तक मोटरसाइकिल रैली निकाली और कोरोना को लेकर लोगों को जागरूक किया.

कोरोना को लेकर लोगों को जागरूक, People aware about corona
मोटरसाइकिल राइड का आयोजन
author img

By

Published : Sep 20, 2020, 5:16 PM IST

जयपुर. सहित प्रदेश भर में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. इसे लेकर सरकार भी चिंतित है और इसे रोकने के लिए हर संभव प्रयास भी किए जा रहे हैं. आमजन में कोविड को लेकर जन जागरूकता फैलाना ही इसे रोकने का एक कारगर उपाय है. इसी को देखते हुए समय-समय पर जन जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है.

मोटरसाइकिल राइड का आयोजन

इसी कड़ी में रविवार सुबह जिला प्रशासन के सहयोग से कोविड जागरूकता के लिए मोटरसाइकिल राइड का आयोजन किया गया. रॉयल बटालियन ऑफ बुलेट्स की टीम ने रविवार सुबह स्टेच्यू सर्किल से मुहाना मंडी तक मोटरसाइकिल रैली निकाली और कोरोना को लेकर लोगों को जागरूक किया. आमेर उपखंड के एसडीएम लक्ष्मीकांत कटारा और सांगानेर एसडीएम घनश्याम शर्मा ने इस राइड की अगुवाई की और टीम का उत्साह बढ़ाया.

पढ़ेंः जयपुर की एसओजी टीम ने परीक्षा दे रहे दो मुन्नाभाई किए गिरफ्तार

राइडरों ने दुकानों में 'नो मास्क नो एंट्री' की तरह रविवार सुबह मुहाना सब्जी मंडी में 'नो मास्क नो सब्जी जैसे स्लोगन के साथ सब्जी विक्रेताओं और ग्राहकों को कोरोना से बचाव के उपाय अपनाने के लिए जागरुक किया गया. मंडी में लोगों को मास्क और सैनिटाइजर वितरित किए गए.

दोनों उपखंड अधिकारियों ने अपनी-अपनी मोटरसाइकिल पर इस रैली में हिस्सा लेकर युवा टीम का उत्साह बढ़ाया. रैली सुबह 5:00 बजे स्टेच्यू सर्किल से रवाना हुई. इसके बाद अमर जवान ज्योति जनपथ से गुजरते हुए रामबाग सर्किल, गांधी नगर टोंक फाटक, दुर्गापुरा, महारानी फार्म, अग्रवाल फार्म, विजय पथ होते हुए मुहाना मंडी पहुंची. यहां पहुंचकर मंडी में आए सब्जी विक्रेताओं और ग्राहकों को मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग सैनिटाइजर के उपयोग के लिए आग्रह किया गया.

उनसे कहा गया कि अगर कोई ग्राहक बिना मास्क नजर आए तो उसे टोके और लगाने को कहे क्योंकि सब्जी मंडी जैसी भीड़ भाड़ वाली जगह पर एक सुपर स्प्रेडर कोरोना को कई गुना बढ़ा सकता है. इसी तरह बिना मास्क वाले सब्जी विक्रेता से सब्जी नहीं लेनी चाहिए.

पूरे रास्ते बाइक राइडर्स से 'एक भी गलती पड़ेगी भारी, कोरोना एक घातक बीमारी, भीड़ में जाने की ऐसी भी क्या मजबूरी, कोरोना से जीवन को बचाना है जरूरी, इससे पहले की जान पर बन आए, कोरोना के बचाव के उपाय अपनाएं जैसे स्लोगन के जरिए आमजन को जागरूक किया जाए.

रैली की शुरुआत करते हुए कटारा ने कहा कि कोरोना से बचना जरूरी है, क्योंकि कोरोना के उपायों के प्रति लापरवाही के कारण ही जयपुर में यह तेजी से बढ़ा है. इससे राज्य सरकार और जिला प्रशासन अलग-अलग माध्यमों से आमजन में जागरूकता के लिए प्रयास कर रहे हैं.

उन्होंने रॉयल बटालियन ऑफ बुलेट्स टीम लीडर अमित और सभी स्वयंसेवकों के इस ओर से किए जा रहे प्रयासों की सराहना की. उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करें. उन्होंने कहा कि वाले मरीजों के लिए भी जिला प्रशासन मुस्तैद है. ऑक्सीजन, बेड और अन्य सभी व्यवस्था माकूल है. जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा प्रतिदिन कोविड-19 अस्पतालों के राउंड लेकर व्यवस्थाओं पर नजर बनाए हुए हैं.

पढ़ेंः जोधपुरः लाइब्रेरियन थर्ड ग्रेड भर्ती परीक्षा- 2018 आयोजित, फर्जीवाड़े में 2 गिरफ्तार

एसडीएम घनश्याम शर्मा ने कहा कि कोविड-19 से डरने की नहीं, लेकिन सचेत रहने की आवश्यकता है. आर यूएचएस में राउंड द क्लॉक हेल्प डेस्क काम कर रही है. हॉस्पिटल बेड समुचित इलाज दवाइयां टेस्टिंग सभी पक्षों पर जिला प्रशासन और राज्य सरकार सतर्क है. उन्होंने बताया कि रविवार को जागरूकता के लिए मुहाना मंडी को इसलिए चुना गया कि यह बड़ी मंडी है यहां न केवल स्थानीय ग्राहक और विक्रेता आते हैं, बल्कि बाहर से भी बड़ी संख्या में लोगों का आना जाना होता है. उन्हें मास्क नहीं तो सब्जी नहीं जैसे उपायों के प्रति जागरूक करके ही कोरोना को नियंत्रित किया जा सकता है.

जयपुर. सहित प्रदेश भर में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. इसे लेकर सरकार भी चिंतित है और इसे रोकने के लिए हर संभव प्रयास भी किए जा रहे हैं. आमजन में कोविड को लेकर जन जागरूकता फैलाना ही इसे रोकने का एक कारगर उपाय है. इसी को देखते हुए समय-समय पर जन जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है.

मोटरसाइकिल राइड का आयोजन

इसी कड़ी में रविवार सुबह जिला प्रशासन के सहयोग से कोविड जागरूकता के लिए मोटरसाइकिल राइड का आयोजन किया गया. रॉयल बटालियन ऑफ बुलेट्स की टीम ने रविवार सुबह स्टेच्यू सर्किल से मुहाना मंडी तक मोटरसाइकिल रैली निकाली और कोरोना को लेकर लोगों को जागरूक किया. आमेर उपखंड के एसडीएम लक्ष्मीकांत कटारा और सांगानेर एसडीएम घनश्याम शर्मा ने इस राइड की अगुवाई की और टीम का उत्साह बढ़ाया.

पढ़ेंः जयपुर की एसओजी टीम ने परीक्षा दे रहे दो मुन्नाभाई किए गिरफ्तार

राइडरों ने दुकानों में 'नो मास्क नो एंट्री' की तरह रविवार सुबह मुहाना सब्जी मंडी में 'नो मास्क नो सब्जी जैसे स्लोगन के साथ सब्जी विक्रेताओं और ग्राहकों को कोरोना से बचाव के उपाय अपनाने के लिए जागरुक किया गया. मंडी में लोगों को मास्क और सैनिटाइजर वितरित किए गए.

दोनों उपखंड अधिकारियों ने अपनी-अपनी मोटरसाइकिल पर इस रैली में हिस्सा लेकर युवा टीम का उत्साह बढ़ाया. रैली सुबह 5:00 बजे स्टेच्यू सर्किल से रवाना हुई. इसके बाद अमर जवान ज्योति जनपथ से गुजरते हुए रामबाग सर्किल, गांधी नगर टोंक फाटक, दुर्गापुरा, महारानी फार्म, अग्रवाल फार्म, विजय पथ होते हुए मुहाना मंडी पहुंची. यहां पहुंचकर मंडी में आए सब्जी विक्रेताओं और ग्राहकों को मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग सैनिटाइजर के उपयोग के लिए आग्रह किया गया.

उनसे कहा गया कि अगर कोई ग्राहक बिना मास्क नजर आए तो उसे टोके और लगाने को कहे क्योंकि सब्जी मंडी जैसी भीड़ भाड़ वाली जगह पर एक सुपर स्प्रेडर कोरोना को कई गुना बढ़ा सकता है. इसी तरह बिना मास्क वाले सब्जी विक्रेता से सब्जी नहीं लेनी चाहिए.

पूरे रास्ते बाइक राइडर्स से 'एक भी गलती पड़ेगी भारी, कोरोना एक घातक बीमारी, भीड़ में जाने की ऐसी भी क्या मजबूरी, कोरोना से जीवन को बचाना है जरूरी, इससे पहले की जान पर बन आए, कोरोना के बचाव के उपाय अपनाएं जैसे स्लोगन के जरिए आमजन को जागरूक किया जाए.

रैली की शुरुआत करते हुए कटारा ने कहा कि कोरोना से बचना जरूरी है, क्योंकि कोरोना के उपायों के प्रति लापरवाही के कारण ही जयपुर में यह तेजी से बढ़ा है. इससे राज्य सरकार और जिला प्रशासन अलग-अलग माध्यमों से आमजन में जागरूकता के लिए प्रयास कर रहे हैं.

उन्होंने रॉयल बटालियन ऑफ बुलेट्स टीम लीडर अमित और सभी स्वयंसेवकों के इस ओर से किए जा रहे प्रयासों की सराहना की. उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करें. उन्होंने कहा कि वाले मरीजों के लिए भी जिला प्रशासन मुस्तैद है. ऑक्सीजन, बेड और अन्य सभी व्यवस्था माकूल है. जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा प्रतिदिन कोविड-19 अस्पतालों के राउंड लेकर व्यवस्थाओं पर नजर बनाए हुए हैं.

पढ़ेंः जोधपुरः लाइब्रेरियन थर्ड ग्रेड भर्ती परीक्षा- 2018 आयोजित, फर्जीवाड़े में 2 गिरफ्तार

एसडीएम घनश्याम शर्मा ने कहा कि कोविड-19 से डरने की नहीं, लेकिन सचेत रहने की आवश्यकता है. आर यूएचएस में राउंड द क्लॉक हेल्प डेस्क काम कर रही है. हॉस्पिटल बेड समुचित इलाज दवाइयां टेस्टिंग सभी पक्षों पर जिला प्रशासन और राज्य सरकार सतर्क है. उन्होंने बताया कि रविवार को जागरूकता के लिए मुहाना मंडी को इसलिए चुना गया कि यह बड़ी मंडी है यहां न केवल स्थानीय ग्राहक और विक्रेता आते हैं, बल्कि बाहर से भी बड़ी संख्या में लोगों का आना जाना होता है. उन्हें मास्क नहीं तो सब्जी नहीं जैसे उपायों के प्रति जागरूक करके ही कोरोना को नियंत्रित किया जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.