जयपुर. हरियाणा के कुख्यात बदमाश पपला गुर्जर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पपला गुर्जर को 2019 में उसके साथी बहरोड़ थाने से हथियारों के दम पर छुड़ा कर ले गए थे. जिसके बाद से राजस्थान पुलिस को पपला गुर्जर की तलाश थी. पुलिस ने उस पर 5 लाख का इनाम भी रखा था. राजस्थान के डीजीपी एमएल लाठर शाम 5:30 जयपुर में प्रेस से मुखातिब होंगे.
पढे़ं: एक साल पहले हुआ था बहरोड़ लॉकअप कांड, राजस्थान पुलिस की हुई थी काफी किरकिरी
6 दिसंबर 2019 को पपला गुर्जर को अलवर की बहरोड़ पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान गिरफ्तार किया था. जब पपला गुर्जर के साथियों को उसकी गिरफ्तारी की सूचना मिली तो वो एके-47 लेकर थाने में फायरिंग करते घुसे और पुलिस लॉकअप से पपला गुर्जर को छुड़ा कर ले गए. इस दौरान 4 पुलिसवाले घायल हो गए थे. कुल 45 राउंड फायरिंग थाने में उस दिन हुई थी. दिनदहाड़े इस तरह थाने से पपला गुर्जर को छुड़ाकर ले जाने के मामले में राजस्थान पुलिस की काफी किरकिरी हुई थी.
कौन है पपला गुर्जर
विक्रम गुर्जर उर्फ पपला गुर्जर हरियाणा के महेंद्रगढ़ का रहने वाला है. उसपर हत्या के कई मुकदमें दर्ज हैं, एक पुलिस कांस्टेबल की हत्या का भी पपला पर आरोप है. पपला गुर्जर की गैंग हरियाणा और राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों में सक्रिय है. पपला गुर्जर की गैंग पर डकैती, किडनैपिंग और हत्या के कई मामले दर्ज हैं. हरियाणा पुलिस ने भी एक बार पपला गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया था तो उसके साथी कोर्ट परिसर में फायरिंग करके उसे पुलिस से छुड़ा लाए थे.