जयपुर. चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 29 अगस्त यानी रविवार को वैक्सीनेशन के लिए विशेष अभियान चलाया गया. इसके लिए 375 वैक्सीन सेंटर तैयार किए गए. इन वैक्सीन सेंटर पर आज एक बार फिर रिकॉर्ड वैक्सीनेशन चिकित्सा विभाग की ओर से किया गया.
इस विशेष अभियान के तहत 768323 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज और 193029 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई गई. वहीं, राजधानी जयपुर की बात करें तो तकरीबन 80 हजार लोगों को रविवार को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया था. कुल आंकड़ों की बात करें तो अब तक प्रदेश में 43459414 कुल लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है.
कोविड-19 के 7 नए मामले
प्रदेश में रविवार को 7 नए मामले कोविड-19 संक्रमण के देखने को मिले. अब तक प्रदेश में इस इस बीमारी से 8954 मरीजों ने दम तोड़ दिया है. कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 954086 पहुंच गया है. रविवार को अजमेर से 3 गंगानगर से 1 जयपुर से 1 और उदयपुर से संक्रमण के 2 नए मामले देखने को मिले हैं. इसके अलावा प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या घटकर 123 रह गई है. हालांकि, रविवार को कोई भी मरीज कोविड-19 संक्रमण से रिकवर्ड नहीं हुआ.