चौमूं (जयपुर). चौमूं उपखंड के सामोद थाना इलाके में चौमूं चंदवाजी स्टेट हाईवे पर मोरीजा गांव के पास सड़क के किनारे आठ बंदरों के शव मिलने से सनसनी फैल गई. सुबह-सुबह भ्रमण के लिए निकले लोगों ने उपसरपंच को मामले की सूचना दी.
मामले की सूचना मिलने पर मोरीजा गांव के उपसरपंच मौके पर पहुंचे. उन्होंने एसडीएम अभिषेक सुराना को पूरे मामले से अवगत कराया. एसडीएम अभिषेक के निर्देश के बाद वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे. वन विभाग के कर्मचारियों ने सभी शव खाली भूखंड में दफना दिए. अब तक बंदरों की मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया. वन कर्मियों से मिली जानकारी के मुताबिक बंदरों के शव तीन-चार दिन पुराने हैं. कयास यह लगाया जा रहा है कि बंदरों के शव चलती गाड़ी से सड़क के किनारे फेंके गए हैं.
यह भी पढ़ें: आस्थावादी लोगों ने बंदर की आत्मशांति के लिए कराया रामायण का पाठ, पिंडदान कर किया त्रयोदशी संस्कार
गौरतलब है कि नगरपालिका चौमूं ने बंदर पकड़ने का ठेका एक ठेकेदार को दे रखा है. इस ठेकेदार ने सात दिन पहले भूखे प्यासे बंदरों को पिंजरे में कैद करके रखा था. फिलहाल, बाद में बंदरों को जंगल में छोड़ा गया था. अब शहर में चर्चा इस बात की भी है कि कहीं ये बन्दर ठेकेदार के पकड़े हुए तो नहीं हैं. हालांकि, यह जांच का विषय है. जांच के बाद ही इस पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा. इधर, एसडीएम अभिषेक सुराना ने इस पूरे मामले की जांच करवाने की बात कही है.