ETV Bharat / city

जयपुर: चौमूं में 6 से अधिक बंदरों की मौत... - Morija Village

जयपुर के चौमूं उपखंड में मोरीजा गांव (Morija Village) के पास सड़क के किनारे आठ बंदरों के शव मिलने से सनसनी फैल गई. फिलहाल, सूचना पर पहुंचे एसडीएम ने पूरे मामले की जांच करवाने की बात कही है.

dead monkeys  monkey in chomu  monkeys condition in chomu  jaipur news  rajasthan latest news  चौमूं न्यूज  राजस्थान लेटेस्ट न्यूज  जयपुर न्यूज  बंदरों की मौत  जयपुर में बंदरों की मौत
बंदरों की मौत...
author img

By

Published : Feb 12, 2021, 7:10 AM IST

चौमूं (जयपुर). चौमूं उपखंड के सामोद थाना इलाके में चौमूं चंदवाजी स्टेट हाईवे पर मोरीजा गांव के पास सड़क के किनारे आठ बंदरों के शव मिलने से सनसनी फैल गई. सुबह-सुबह भ्रमण के लिए निकले लोगों ने उपसरपंच को मामले की सूचना दी.

मामले की सूचना मिलने पर मोरीजा गांव के उपसरपंच मौके पर पहुंचे. उन्होंने एसडीएम अभिषेक सुराना को पूरे मामले से अवगत कराया. एसडीएम अभिषेक के निर्देश के बाद वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे. वन विभाग के कर्मचारियों ने सभी शव खाली भूखंड में दफना दिए. अब तक बंदरों की मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया. वन कर्मियों से मिली जानकारी के मुताबिक बंदरों के शव तीन-चार दिन पुराने हैं. कयास यह लगाया जा रहा है कि बंदरों के शव चलती गाड़ी से सड़क के किनारे फेंके गए हैं.

यह भी पढ़ें: आस्थावादी लोगों ने बंदर की आत्मशांति के लिए कराया रामायण का पाठ, पिंडदान कर किया त्रयोदशी संस्कार

गौरतलब है कि नगरपालिका चौमूं ने बंदर पकड़ने का ठेका एक ठेकेदार को दे रखा है. इस ठेकेदार ने सात दिन पहले भूखे प्यासे बंदरों को पिंजरे में कैद करके रखा था. फिलहाल, बाद में बंदरों को जंगल में छोड़ा गया था. अब शहर में चर्चा इस बात की भी है कि कहीं ये बन्दर ठेकेदार के पकड़े हुए तो नहीं हैं. हालांकि, यह जांच का विषय है. जांच के बाद ही इस पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा. इधर, एसडीएम अभिषेक सुराना ने इस पूरे मामले की जांच करवाने की बात कही है.

चौमूं (जयपुर). चौमूं उपखंड के सामोद थाना इलाके में चौमूं चंदवाजी स्टेट हाईवे पर मोरीजा गांव के पास सड़क के किनारे आठ बंदरों के शव मिलने से सनसनी फैल गई. सुबह-सुबह भ्रमण के लिए निकले लोगों ने उपसरपंच को मामले की सूचना दी.

मामले की सूचना मिलने पर मोरीजा गांव के उपसरपंच मौके पर पहुंचे. उन्होंने एसडीएम अभिषेक सुराना को पूरे मामले से अवगत कराया. एसडीएम अभिषेक के निर्देश के बाद वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे. वन विभाग के कर्मचारियों ने सभी शव खाली भूखंड में दफना दिए. अब तक बंदरों की मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया. वन कर्मियों से मिली जानकारी के मुताबिक बंदरों के शव तीन-चार दिन पुराने हैं. कयास यह लगाया जा रहा है कि बंदरों के शव चलती गाड़ी से सड़क के किनारे फेंके गए हैं.

यह भी पढ़ें: आस्थावादी लोगों ने बंदर की आत्मशांति के लिए कराया रामायण का पाठ, पिंडदान कर किया त्रयोदशी संस्कार

गौरतलब है कि नगरपालिका चौमूं ने बंदर पकड़ने का ठेका एक ठेकेदार को दे रखा है. इस ठेकेदार ने सात दिन पहले भूखे प्यासे बंदरों को पिंजरे में कैद करके रखा था. फिलहाल, बाद में बंदरों को जंगल में छोड़ा गया था. अब शहर में चर्चा इस बात की भी है कि कहीं ये बन्दर ठेकेदार के पकड़े हुए तो नहीं हैं. हालांकि, यह जांच का विषय है. जांच के बाद ही इस पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा. इधर, एसडीएम अभिषेक सुराना ने इस पूरे मामले की जांच करवाने की बात कही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.