जयपुर. राजधानी के मोती डूंगरी थाना इलाके में एक नामी अस्पताल के डॉयरेक्टर की पत्नी से ठग ने खुद को आयकर विभाग का निदेशक बता कर 14.32 लाख रुपए की ठगी की वारदात को अंजाम दिया (More than 14 lakhs rupees cheated female doctor) है. इस संबंध में गोविंद मार्ग निवासी डॉ शोभा तोमर ने सोमवार को पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.
मामले की जांच कर रहे अधिकारी मदन लाल ने बताया कि परिवादिया के फोन पर 11 जून को एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर अपना नाम सुमंत सिन्हा बताया और खुद को आयकर विभाग दिल्ली में निदेशक के पद पर कार्यरत बताया. फोन करने वाले व्यक्ति ने परिवादिया को उसके पति डॉ. बीएस तोमर के खिलाफ एक युवती का यौन शोषण करने के सबूत होने की बात कही और साथ ही उसके पति से बदला लेने और बदनाम करने की धमकी दी. इस पर जब परिवादिया ने सबूत दिखाने के लिए कहा तो उक्त व्यक्ति ने परिवादिया को दिल्ली आकर सबूत देखने के लिए कहा.
पढ़ें:Jaipur Fraud Case: विदेश भेजने के नाम पर 17 लाख रुपए की ठगी, मामला दर्ज
दिल्ली बुलाया होटल में ठहराया और फिर की ठगी: उक्त व्यक्ति के झांसे में आकर परिवादिया दिल्ली पहुंच गई. जहां आरोपी ने उसे एक होटल में ठहराया और साथ ही व्हाट्सएप कॉल कर एक आदमी को उसके पास होटल भेजने की बात कही. ठग ने होटल आने वाले व्यक्ति को 75 हजार रुपए देने के लिए कहा और कुछ देर के अंतराल में स्वयं की ओर से सबूत लेकर होटल आने की बात कही. कुछ देर बाद एक व्यक्ति होटल पहुंचा और परिवादिया से 75 हजार रुपए लेकर वहां से लौट गया.
21 जून तक आरोपी ने 14.32 लाख रुपए ठगे: वहीं परिवादिया देर शाम तक फोन करने वाले व्यक्ति का होटल में आकर उससे मिलने और सबूत देने का इंतजार करती रही. लेकिन वह व्यक्ति नहीं आया. इसके बाद परिवादिया 13 जून को वापस जयपुर आ गई, इसके बाद उक्त व्यक्ति ने लगातार वॉइस कॉल और व्हाट्सएप कॉल कर ब्लैकमेल कर उससे 21 जून तक 14.32 लाख रुपए अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिया.
इसके बाद भी उक्त व्यक्ति फोन कर और राशि की मांग करने लगा. जिस पर परिवादिया ने राशि देने से इनकार कर दिया. ऐसे में ठग ने परिवादिया और उसके पति को बदनाम करने की धमकी दी. जिसके बाद परिवादिया ने सोमवार देर रात मोती डूंगरी थाने पहुंची. अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज करवाया. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मोबाइल नंबर और ट्रांजेक्शन डिटेल के आधार पर जांच करना जरूर किया है.