जयपुर. राजस्थान में इस बार डेंगू ने अपना कहर दिखाया है और चिकित्सा विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों में 13 हजार 638 मामले अब तक डेंगू के सामने आए हैं. वहीं अब तक इस बीमारी से देश भर में 17 मरीजों की मौत हुई हो चुकी है.
बता दें कि प्रदेशभर की बात करें तो डेंगू के सबसे अधिक मामले राजधानी जयपुर से सामने आए हैं. वही सबसे अधिक मौत भी राजधानी जयपुर में दर्ज की गई है. बता दें कि चिकित्सा विभाग ने 19 दिसंबर तक के आंकड़े डेंगू के जारी किए हैं और मौसम में परिवर्तन के बावजूद आंकड़ों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है.
पढ़ेंः जयपुरः स्कूली बच्चे बनेंगे डेंगू के खिलाफ 'हैल्थ सोल्जर', सभी स्कूलों में चलेगा विशेष अभियान
प्रदेश में डेंगू की स्थिति
- जयपुर 3995 मामले आए सामने 5 लोगों की मौत
- कोटा में 1373 मामले आए सामने
- जोधपुर में 1232 मामले आए सामने
- सीकर में 338 मामले आए सामने 2 लोगों की मौत
- भरतपुर में 478 मामले आए सामने 2 लोगों की मौत
- अलवर में 492 मामले आए सामने 2 लोगों की मौत
- टोंक में 507 मामले आए सामने
- बीकानेर में 695 मामले आए सामने