जयपुर. राजधानी जयपुर में बढ़ती वाहन चोरी की वारदातों पर लगाम लगाने के लिए जयपुर पुलिस लगातार ताबड़तोड़ कार्रवाई को अंजाम दे रही है. पिछले 5 दिनों में जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के ईस्ट, साउथ और वेस्ट जिले की टीम की ओर से बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चुराए गए दोपहिया व चार पहिया वाहन बरामद किए गए हैं.
पढ़ें: होली पर हुड़दंगियों की नहीं खैर, जयपुर पुलिस की रहेगी पैनी नजर
इसके साथ ही आरोपियों की ओर से वारदात में उपयोग में ली जाने वाली मास्टर-की और अन्य उपकरण भी पुलिस ने बरामद किए हैं. एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि राजधानी में बढ़ती वाहन चोरी की वारदातों को देखते हुए जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के ईस्ट, वेस्ट और साउथ जिले में पिछले 5 दिनों में बड़ी कार्रवाइयों को अंजाम दिया गया है. पुलिस ने 12 से अधिक वाहन चोरों को गिरफ्तार किया गया है, जो कि अलग-अलग गैंग से संबंध रखते हैं.
पढ़ें: जयपुर: पुलिस कार्रवाई में नकली घी जब्त, हिरासत में दो लोग
वहीं, एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम ने बताया कि आरोपियों के पास से 50 से अधिक चुराए गए वाहन भी पुलिस ने बरामद किए हैं. आरोपी मास्टर-की के माध्यम से वाहनों के लॉक खोल कर चोरी की वारदात को अंजाम देते. चुराए गए वाहनों को कुछ बदमाश कबाड़ी को बेच देते, तो कुछ ओने पौने दामों पर लोगों को बेच दिया करते या फिर खुद ही प्रयोग में लेते. फिलहाल गिरफ्त में आए वाहन चोरों से पुलिस लगातार पूछताछ में जुटी हुई है.