ETV Bharat / city

वीकेंड कर्फ्यू का दूसरा दिन : दिखी ज्यादा सख्ती, कर्फ्यू के साए में रहा परकोटा, बाजारों में रहा सन्नाटा - Jaipur Corona Guide Line

बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रदेश में वीकेंड कर्फ्यू लगाया गया. वीकेंड कर्फ्यू के दूसरे दिन रविवार को जयपुर शहर में ज्यादा सख्ती देखने को मिली. परकोटा कर्फ्यू के साए में नजर आया. शहर की सड़कें और बाजार सूने नजर आए.

Jaipur Weekend Curfew Parkota Area
वीकेंड कर्फ्यू का दूसरा दिन
author img

By

Published : Apr 18, 2021, 7:48 PM IST

जयपुर. शहर में पुलिस ने रविवार सुबह फ्लैग मार्च निकालकर लोगों को जागरूकता का संदेश दिया. चारदीवारी के बाहरी क्षेत्रों में ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले पाए गए हैं. जयपुर शहर के परकोटा क्षेत्र में वीकेंड के दूसरे दिन बिल्कुल सन्नाटा देखने को मिला.

वीकेंड कर्फ्यू के दूसरे दिन परकोटा में ज्यादा सख्ती

हवा महल के आसपास सन्नाटा पसरा हुआ मिला. चारदीवारी के बाहरी क्षेत्र आगरा रोड, सीतापुरा, जगतपुरा, प्रताप नगर, मानसरोवर, वैशाली नगर, सीकर रोड, दिल्ली रोड समेत अन्य बाहरी क्षेत्रों में पुलिस ने सुबह से ही मोर्चा संभाल लिया. बेहद जरूरी काम से ही लोगों को बाहर निकलने दिया गया. इसके साथ ही बाहर निकलने वाले लोगों के वाहनों की चेकिंग की गई. बिना वजह बाहर निकलने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई.

पढ़ें- SPECIAL : लापरवाह लोग...भले ही लॉकडाउन लगे या जान जाए...हम नहीं सुधरेंगे

पुलिस ने जगह-जगह पर बैरिकेड लगाकर वाहनों की चेकिंग कर पूछताछ भी की. जरूरी काम से निकले लोगों को जाने की अनुमति दी गई. इसके साथ ही लोगों को जागरूक भी किया गया. राजधानी जयपुर के कई थाना इलाकों में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद चिन्हित स्थानों पर नए कंटेंटमेंट जॉन बनाकर कर्फ्यू लगाया गया. जयपुर शहर में 24 घंटे पुलिस का पहरा बना हुआ है. परकोटा क्षेत्र में ज्यादा सतर्कता बरती जा रही है. इसके साथ ही आमजन से अपील की जा रही है कि सभी मास्क लगाकर रहे और सोशल डिस्टेंसिंग के पालना करें.

Jaipur Weekend Curfew Parkota Area
वाहनों की चेकिंग की गई

माणक चौक थाना अधिकारी सुरेंद्र यादव ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशों की पालना करवाई जा रही है. महामारी की चेन तोड़ने के लिए गाइडलाइन की पालना के लिए पुलिस कटिबद्ध है. पुलिस मित्र भी पुलिस का सहयोग कर रहे हैं. पुलिस कमिश्नर के निर्देशन में पुलिस के आला अधिकारियों ने फ्लैग मार्च निकालकर लोगों को जागरूक किया है.

जयपुर. शहर में पुलिस ने रविवार सुबह फ्लैग मार्च निकालकर लोगों को जागरूकता का संदेश दिया. चारदीवारी के बाहरी क्षेत्रों में ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले पाए गए हैं. जयपुर शहर के परकोटा क्षेत्र में वीकेंड के दूसरे दिन बिल्कुल सन्नाटा देखने को मिला.

वीकेंड कर्फ्यू के दूसरे दिन परकोटा में ज्यादा सख्ती

हवा महल के आसपास सन्नाटा पसरा हुआ मिला. चारदीवारी के बाहरी क्षेत्र आगरा रोड, सीतापुरा, जगतपुरा, प्रताप नगर, मानसरोवर, वैशाली नगर, सीकर रोड, दिल्ली रोड समेत अन्य बाहरी क्षेत्रों में पुलिस ने सुबह से ही मोर्चा संभाल लिया. बेहद जरूरी काम से ही लोगों को बाहर निकलने दिया गया. इसके साथ ही बाहर निकलने वाले लोगों के वाहनों की चेकिंग की गई. बिना वजह बाहर निकलने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई.

पढ़ें- SPECIAL : लापरवाह लोग...भले ही लॉकडाउन लगे या जान जाए...हम नहीं सुधरेंगे

पुलिस ने जगह-जगह पर बैरिकेड लगाकर वाहनों की चेकिंग कर पूछताछ भी की. जरूरी काम से निकले लोगों को जाने की अनुमति दी गई. इसके साथ ही लोगों को जागरूक भी किया गया. राजधानी जयपुर के कई थाना इलाकों में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद चिन्हित स्थानों पर नए कंटेंटमेंट जॉन बनाकर कर्फ्यू लगाया गया. जयपुर शहर में 24 घंटे पुलिस का पहरा बना हुआ है. परकोटा क्षेत्र में ज्यादा सतर्कता बरती जा रही है. इसके साथ ही आमजन से अपील की जा रही है कि सभी मास्क लगाकर रहे और सोशल डिस्टेंसिंग के पालना करें.

Jaipur Weekend Curfew Parkota Area
वाहनों की चेकिंग की गई

माणक चौक थाना अधिकारी सुरेंद्र यादव ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशों की पालना करवाई जा रही है. महामारी की चेन तोड़ने के लिए गाइडलाइन की पालना के लिए पुलिस कटिबद्ध है. पुलिस मित्र भी पुलिस का सहयोग कर रहे हैं. पुलिस कमिश्नर के निर्देशन में पुलिस के आला अधिकारियों ने फ्लैग मार्च निकालकर लोगों को जागरूक किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.