जयपुर. शहर में पुलिस ने रविवार सुबह फ्लैग मार्च निकालकर लोगों को जागरूकता का संदेश दिया. चारदीवारी के बाहरी क्षेत्रों में ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले पाए गए हैं. जयपुर शहर के परकोटा क्षेत्र में वीकेंड के दूसरे दिन बिल्कुल सन्नाटा देखने को मिला.
हवा महल के आसपास सन्नाटा पसरा हुआ मिला. चारदीवारी के बाहरी क्षेत्र आगरा रोड, सीतापुरा, जगतपुरा, प्रताप नगर, मानसरोवर, वैशाली नगर, सीकर रोड, दिल्ली रोड समेत अन्य बाहरी क्षेत्रों में पुलिस ने सुबह से ही मोर्चा संभाल लिया. बेहद जरूरी काम से ही लोगों को बाहर निकलने दिया गया. इसके साथ ही बाहर निकलने वाले लोगों के वाहनों की चेकिंग की गई. बिना वजह बाहर निकलने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई.
पढ़ें- SPECIAL : लापरवाह लोग...भले ही लॉकडाउन लगे या जान जाए...हम नहीं सुधरेंगे
पुलिस ने जगह-जगह पर बैरिकेड लगाकर वाहनों की चेकिंग कर पूछताछ भी की. जरूरी काम से निकले लोगों को जाने की अनुमति दी गई. इसके साथ ही लोगों को जागरूक भी किया गया. राजधानी जयपुर के कई थाना इलाकों में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद चिन्हित स्थानों पर नए कंटेंटमेंट जॉन बनाकर कर्फ्यू लगाया गया. जयपुर शहर में 24 घंटे पुलिस का पहरा बना हुआ है. परकोटा क्षेत्र में ज्यादा सतर्कता बरती जा रही है. इसके साथ ही आमजन से अपील की जा रही है कि सभी मास्क लगाकर रहे और सोशल डिस्टेंसिंग के पालना करें.
माणक चौक थाना अधिकारी सुरेंद्र यादव ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशों की पालना करवाई जा रही है. महामारी की चेन तोड़ने के लिए गाइडलाइन की पालना के लिए पुलिस कटिबद्ध है. पुलिस मित्र भी पुलिस का सहयोग कर रहे हैं. पुलिस कमिश्नर के निर्देशन में पुलिस के आला अधिकारियों ने फ्लैग मार्च निकालकर लोगों को जागरूक किया है.