जयपुर. जिला संपर्क केंद्र 1950 वोटर आईडी और मतदाता सूची में नाम जुड़वाने और हटवाने से संबंधित जानकारियां लेने के लिए बनाया गया है, लेकिन फिलहाल इस पर बिजली से संबंधित शिकायतें मिल रही है. लोग इस नंबर पर कॉल करके बिजली नहीं आने और बिजली जाने की शिकायतें भी कर रहे हैं.जिला संपर्क केंद्र में रोज 10 से 12 शिकायतें बिजली से संबंधित आ रही है.जबकि यह नंबर 1950 लोकसभा चुनाव को लेकर हेल्पलाइन नंबर बनाया गया था. जिला संपर्क केंद्र पर 8 अप्रैल से पहले 180 कॉल प्रतिदिन आ रही थी अब 1950 हेल्पलाइन नंबर 160 ही कॉल आ रही है. आपको बता दें की 8 अप्रैल नाम जुड़वाने की अंतिम तिथि थी. अब 8 अप्रैल के बाद से बिजली जाने की शिकायत के चक्कर में दूसरे महत्वपूर्ण कॉल नहीं लग पाते और केंद्र के कर्मचारी का समय भी खराब हो रहा है.
बारिश और तूफान के दिन शिकायतें ज्यादा आती है.केन्द्र की ओर से बैठा व्यक्ति उन्हें बताता है कि यह जिला संपर्क केंद्र का नंबर है. यहां वोटिंग लिस्ट और वोटर आईडी से सम्बंधित जानकारियां लेते है. यही नहीं राजस्थान के बाहर से भी यहां कॉल आते हैं. 1950 हेल्पलाइन लोकसभा चुनाव को लेकर जानकारी के लिए बनाई गई है. इसे जिला संपर्क केंद्र नाम किया गया है. इसमें मतदाता कई महत्वपूर्ण जानकारियां ले सकता है. मतदाता 1950 पर कॉल करके मतदान क्रमांक, भाग संख्या, बूथ नंबर, बीएलओ के नाम व मोबाइल नंबर की जानकारी ले सकता है.
इसके अलावा वोटर कार्ड बना है या नहीं, वोटर कार्ड का ऑनलाइन स्टेटस, सूची में नाम जोड़ना या हटवाने से संबंधित जानकारी भी मतदाता यहां से ले सकता है. मतदाता यदि किसी बीएलओ की शिकायत करना चाहे तो वे 1950 पर उसकी शिकायत कर सकता है.इस पर अपने जिले का एसटीडी कोड लगाकर कॉल करना होता है.जयपुर जिले के मतदाता बिना एसटीडी कोड लगाए भी 1950 पर कॉल कर सकते है.