जयपुर. राजधानी सहित प्रदेश भर में मौसम का मिजाज रोजाना बदल रहा है और इसके साथ ही अब प्रदेश वासियों पर इंद्र देव भी पूरी तरह से मेहरबान हो गए हैं. मानसून (Monsoon In Rajasthan) की बात की जाए तो राजस्थान में शुक्रवार को बांसवाड़ा और डूंगरपुर के रास्ते प्रदेश में दस्तक दे दी. इसके साथ ही कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश भी शुरू हो चुकी है.मौसम विभाग की मानें तो इस बार राजस्थान में बारिश बीते साल की तुलना में अधिक दर्ज की जा सकती है.
पढ़ें: Rajasthan Weather: रेगिस्तानी थार में जमकर बरसे मेघ, गर्मी के सितम से मिली राहत
राजस्थान में 12 जून को प्री-मानसून (Pre Monsoon) की दस्तक हुई थी और उसके बाद से आमजन को गर्मी से राहत मिलनी शुरू हो गई थी. प्री मानसून की दस्तक से पहले राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के ज्यादातर शहरों में दिन का तापमान (Jaipur Temperature) 45 डिग्री के आसपास बना हुआ था. प्री-मानसून की दस्तक के बाद ज्यादातर शहरों में दिन का तापमान 40 डिग्री के नीचे आ गया है. इस बार राजस्थान में मानसून ने अपने तय समय से 10 दिन पहले दस्तक दी है. सुबह से ही बादलों की आवाजाही का दौर जारी है और इसके साथ ही ठंडी हवाएं भी चल रहीं हैं. बाड़मेर में शुक्रवार सुबह से ही झमाझम बारिश (Rain In Barmer) जारी है. बारिश के बाद सड़कें भी लबालब हो गईं.
बीते 24 घंटे में वनस्थली, कोटा, सवाई माधोपुर, डबोक और बाड़मेर में बारिश हुई है. ज्यादातर शहरों में दिन के तापमान में 2 डिग्री तक की गिरावट भी दर्ज की गई है और जयपुर में आज दिन का तापमान 38 डिग्री दर्ज किया गया. सर्वाधिक तापमान की बात की जाए तो पूर्वी राजस्थान के करौली में 40 डिग्री तो पश्चिमी राजस्थान के नागौर में 39 डिग्री सर्वाधिक तापमान दर्ज किया गया. मानसून के दस्तक देने के साथ ही मौसम विभाग की ओर से 21 जून तक प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के कई जिलों में तेज बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.