जयपुर. राजधानी के मुहाना थाना क्षेत्र में मुहाना मंडी से एक व्यापारी का 10 लाख रुपए से भरा बैग चुराने की घटना में शामिल गैंग के चार शातिर बदमाशों को 2 जून को सवाई माधोपुर से दबोचा था. अपराधियों के पकड़े जाने के चार दिन बाद पुलिस अब तक बदमाशों से चुराई गई राशि का 1 रुपया तक बरामद नहीं कर सकी है.
मुहाना मंडी में गैंग के शातिर बदमाशों ने जब इस बारदात को अंजाम दिया था उसके बाद ही मुहाना थाना पुलिस ने मामले को सुलझाने के लिए कमिश्नरेट स्पेशल टीम से मदद मांगी थी. जिसके बाद कमिश्नरेट स्पेशल टीम ने ही वारदात में शामिल बदमाशों को सवाई माधोपुर से गिरफ्तार किया था.एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अशोक कुमार गुप्ता ने बाताया कि लाखों रुपए से भरा बैग चुराने वाली गैंग के बदमाश काफी शातिर हैं और कई दिनों तक रैकी करने के बाद इस वारदात को अंजाम दिया था.
पढ़ें- राजस्थान में 30 जून तक नहीं खुलेंगे धार्मिक स्थल, CM गहलोत की धर्मगुरुओं के साथ हुई बैठक
बदमाश सवाई माधोपुर से एक कार में सवार होकर मुहाना मंडी पहुंचे और गैंग का एक सदस्य व्यापारी के ऑफिस के अंदर घुसा और महज कुछ ही सेकेंड में वारदात को अंजाम देकर अपने साथियों के साथ कार में बैठ कर फरार हो गए. बदमाशों का सुराग लगने के बाद कमिश्नरेट स्पेशल टीम ने वारदात को अंजाम देने वाले चारों बदमाशों को सवाई माधोपुर से दबोच कर मुहाना थाना पुलिस को सौंप दिया. 2 जून से बदमाश मुहाना थाना पुलिस की कस्टडी में हैं लेकिन अब तक पुलिस बदमाशों से चुराई गई 10 लाख रुपए की राशि में से 1 रुपया भी बरामद नहीं कर सकी है.