जयपुर. राजधानी के करधनी थाना इलाके में एक स्कूल संचालक ने सातवीं कक्षा की छात्रा के साथ छेड़छाड़ और अश्लील हरकत की. घटनाक्रम को लेकर छात्रा के परिजनों ने बुधवार शाम पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. करधनी थानाधिकारी बीएल मीणा ने बताया कि करधनी थाना क्षेत्र एक प्राइवेट स्कूल में बुधवार दोपहर सातवीं कक्षा में पढ़ने वाली 15 वर्षीय छात्रा को स्कूल संचालक ने अपने ऑफिस में बुलाया. इसके बाद उसने छात्रा को टॉफी खिलाई और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा.
छात्रा ने जब आरोपी की हरकतों का विरोध किया तो आरोपी ने धमकाते हुए छात्रा को चुप रहने के लिए कहा और उसके साथ अश्लील हरकत करने लगा. इसके बाद घबराकर जब छात्रा रोने लगी तो उसे आरोपी ने छोड़ दिया और साथ ही किसी को कुछ भी बताने पर जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद पीड़ित छात्रा रोते हुए अपने घर पहुंची और परिजनों को आपबीती बताई.
परिजन स्कूल पहुंचे तो उन्हें भी धमकाया- बेटी की आपबीती सुन जब परिजन स्कूल पहुंचे और आरोपी से इस बारे में बातचीत करने का प्रयास किया तो आरोपी ने परिजनों को भी धमकाना शुरू कर दिया. इस दौरान परिजनों और आरोपी के बीच में झड़प भी हुई और मामला बिगड़ता देख आरोपी मौके से फरार हो गया. इसके बाद छात्रा के परिजनों ने देर शाम करधनी थाने पहुंच स्कूल संचालक के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई. फिलहाल पुलिस ने पॉक्सो एक्ट और आईपीसी की विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश करना शुरू किया है.