जयपुर. राजधानी के महाराजा कॉलेज में सोमवार को छात्रसंघ कार्यालय के उद्घाटन समारोह में स्थिति उस समय अजीब हो गई, जब मंच पर कांग्रेस जिंदाबाद का गाना बज रहा था और दूसरी ओर दर्शक दीर्घा में बैठे छात्र 'मोदी मोदी' के जयकारे लगाने लगे.
जानकारी के अनुसार छात्रसंघ कार्यालय का स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा द्वारा फीता काट कर किया जाना था, जिसके कुछ देर पहले अंतिम सांस्कृतिक प्रस्तुति होनी थी. जहां एक कलाकार ने "राहुल गांधी का ये सपना, नंबर वन हो देश ये अपना'...'एक बात का ये ध्यान रखना, झूठे लोगों से है बचना..जिंदाबाद कांग्रेस, जिंदाबाद कांग्रेस" गाना शुरू किया.
ये पढ़ेंः पंकज सुथार हत्या मामले में विधानसभा में हंगामा, वेल में धरने पर बैठे विधायक संयम लोढ़ा
ऐसे में मंच पर बैठे चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा और अन्य कांग्रेस नेता तारीफों के पूल बांधने लगे. लेकिन, कुछ ही मिनटों में गाने के बीच मंच के सामने बैठे स्टूडेंट्स ने 'मोदी मोदी' के जयकारे लगाने शुरू कर दिए. ये मांजरा देख मंत्री और कांग्रेसी नेता पसीना-पसीना हो गए.
जिस वक्त ये वाकया हुआ तब मंच पर कांग्रेस के दिग्गज नेता और सूबे के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा बैठे थे और कांग्रेस जिंदाबाद गाना गाया जा रहा था. इस बीच दर्शक दीर्घा में मोदी मोदी के नारे लगे तो मंत्री सहित अन्य कांग्रेसी नेता भी पसीना पसीना हो गए और आनन-फानन में मंत्री जी मंच छोड़कर चलते बने.
हालांकि, जो स्टूडेंट्स मोदी मोदी के नारे लगा रहे थे, उनको आयोजकों ने एकबारगी शांत किया. लेकिन, फिर कलाकार ने जिंदाबाद कांग्रेस गाना शुरू किया तो स्टूडेंट्स फिर मोदी-मोदी की जय-जयकार करने लगे. इसी बीच मंत्री रघु शर्मा कुर्सी छोड़ मंच से नीचे उतर गए और चलते बने. लेकिन, फिर स्टूडेंट्स ने मंच से भागते मंत्री को देख मोदी-मोदी के जयकारे लगाए. ऐसे में मंत्री आयोजको को कोसते दिखे.