ETV Bharat / city

Exclusive: छात्रसंघ कार्यालय उद्घाटन समारोह में लगे मोदी के जयकारे...तो मंच छोड़ चलते बने गहलोत के मंत्री

जयपुर के महाराजा कॉलेज के छात्रसंघ कार्यालय के उद्घाटन समारोह में एक अजीब वाकया हो गया, जहां कार्यक्रम में मंच पर कांग्रेस जिंदाबाद का गाना बजा तो स्टूडेंट्स ने एक स्वर में मोदी के जयकारे लगाने शुरू कर दिए. स्थिति को देखते हुए कार्यालय के उद्घाटन करने गए स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा मंच छोड़कर चलते बने.

जयपुर न्यूज, jaipur news
'कांग्रेस जिंदाबाद' गाने के बीच 'मोदी मोदी' के जयकारे
author img

By

Published : Feb 10, 2020, 9:10 PM IST

जयपुर. राजधानी के महाराजा कॉलेज में सोमवार को छात्रसंघ कार्यालय के उद्घाटन समारोह में स्थिति उस समय अजीब हो गई, जब मंच पर कांग्रेस जिंदाबाद का गाना बज रहा था और दूसरी ओर दर्शक दीर्घा में बैठे छात्र 'मोदी मोदी' के जयकारे लगाने लगे.

'कांग्रेस जिंदाबाद' गाने के बीच 'मोदी मोदी' के जयकारे

जानकारी के अनुसार छात्रसंघ कार्यालय का स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा द्वारा फीता काट कर किया जाना था, जिसके कुछ देर पहले अंतिम सांस्कृतिक प्रस्तुति होनी थी. जहां एक कलाकार ने "राहुल गांधी का ये सपना, नंबर वन हो देश ये अपना'...'एक बात का ये ध्यान रखना, झूठे लोगों से है बचना..जिंदाबाद कांग्रेस, जिंदाबाद कांग्रेस" गाना शुरू किया.

ये पढ़ेंः पंकज सुथार हत्या मामले में विधानसभा में हंगामा, वेल में धरने पर बैठे विधायक संयम लोढ़ा

ऐसे में मंच पर बैठे चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा और अन्य कांग्रेस नेता तारीफों के पूल बांधने लगे. लेकिन, कुछ ही मिनटों में गाने के बीच मंच के सामने बैठे स्टूडेंट्स ने 'मोदी मोदी' के जयकारे लगाने शुरू कर दिए. ये मांजरा देख मंत्री और कांग्रेसी नेता पसीना-पसीना हो गए.

जिस वक्त ये वाकया हुआ तब मंच पर कांग्रेस के दिग्गज नेता और सूबे के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा बैठे थे और कांग्रेस जिंदाबाद गाना गाया जा रहा था. इस बीच दर्शक दीर्घा में मोदी मोदी के नारे लगे तो मंत्री सहित अन्य कांग्रेसी नेता भी पसीना पसीना हो गए और आनन-फानन में मंत्री जी मंच छोड़कर चलते बने.

ये पढ़ेंः अनुदान के पैसे से छात्र ड्रेस नहीं खरीदते थे, इसलिए ड्रेस के पैसे की जगह ड्रेस दे रहे : परसादी लाल मीणा

हालांकि, जो स्टूडेंट्स मोदी मोदी के नारे लगा रहे थे, उनको आयोजकों ने एकबारगी शांत किया. लेकिन, फिर कलाकार ने जिंदाबाद कांग्रेस गाना शुरू किया तो स्टूडेंट्स फिर मोदी-मोदी की जय-जयकार करने लगे. इसी बीच मंत्री रघु शर्मा कुर्सी छोड़ मंच से नीचे उतर गए और चलते बने. लेकिन, फिर स्टूडेंट्स ने मंच से भागते मंत्री को देख मोदी-मोदी के जयकारे लगाए. ऐसे में मंत्री आयोजको को कोसते दिखे.

जयपुर. राजधानी के महाराजा कॉलेज में सोमवार को छात्रसंघ कार्यालय के उद्घाटन समारोह में स्थिति उस समय अजीब हो गई, जब मंच पर कांग्रेस जिंदाबाद का गाना बज रहा था और दूसरी ओर दर्शक दीर्घा में बैठे छात्र 'मोदी मोदी' के जयकारे लगाने लगे.

'कांग्रेस जिंदाबाद' गाने के बीच 'मोदी मोदी' के जयकारे

जानकारी के अनुसार छात्रसंघ कार्यालय का स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा द्वारा फीता काट कर किया जाना था, जिसके कुछ देर पहले अंतिम सांस्कृतिक प्रस्तुति होनी थी. जहां एक कलाकार ने "राहुल गांधी का ये सपना, नंबर वन हो देश ये अपना'...'एक बात का ये ध्यान रखना, झूठे लोगों से है बचना..जिंदाबाद कांग्रेस, जिंदाबाद कांग्रेस" गाना शुरू किया.

ये पढ़ेंः पंकज सुथार हत्या मामले में विधानसभा में हंगामा, वेल में धरने पर बैठे विधायक संयम लोढ़ा

ऐसे में मंच पर बैठे चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा और अन्य कांग्रेस नेता तारीफों के पूल बांधने लगे. लेकिन, कुछ ही मिनटों में गाने के बीच मंच के सामने बैठे स्टूडेंट्स ने 'मोदी मोदी' के जयकारे लगाने शुरू कर दिए. ये मांजरा देख मंत्री और कांग्रेसी नेता पसीना-पसीना हो गए.

जिस वक्त ये वाकया हुआ तब मंच पर कांग्रेस के दिग्गज नेता और सूबे के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा बैठे थे और कांग्रेस जिंदाबाद गाना गाया जा रहा था. इस बीच दर्शक दीर्घा में मोदी मोदी के नारे लगे तो मंत्री सहित अन्य कांग्रेसी नेता भी पसीना पसीना हो गए और आनन-फानन में मंत्री जी मंच छोड़कर चलते बने.

ये पढ़ेंः अनुदान के पैसे से छात्र ड्रेस नहीं खरीदते थे, इसलिए ड्रेस के पैसे की जगह ड्रेस दे रहे : परसादी लाल मीणा

हालांकि, जो स्टूडेंट्स मोदी मोदी के नारे लगा रहे थे, उनको आयोजकों ने एकबारगी शांत किया. लेकिन, फिर कलाकार ने जिंदाबाद कांग्रेस गाना शुरू किया तो स्टूडेंट्स फिर मोदी-मोदी की जय-जयकार करने लगे. इसी बीच मंत्री रघु शर्मा कुर्सी छोड़ मंच से नीचे उतर गए और चलते बने. लेकिन, फिर स्टूडेंट्स ने मंच से भागते मंत्री को देख मोदी-मोदी के जयकारे लगाए. ऐसे में मंत्री आयोजको को कोसते दिखे.

Intro:नोट- खबर Etv एक्सलूसिव करके लगाएं


Body:जयपुर. जयपुर के महाराजा कॉलेज में सोमवार को छात्रसंघ कार्यालय के उद्घाटन समारोह में 'मोदी मोदी' के जयकारें लगे. यहां मंच पर कांग्रेस के दिग्गज नेता और सूबे के स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा बैठे थे और कांग्रेस जिंदाबाद गाना गाया जा रहा था. इस बीच दर्शक दीर्घा में मोदी मोदी के नारे लगे तो मंत्री सहित अन्य कांग्रेसी नेता भी पसीना पसीना हो गए. आनन फानन में मंत्रीजी मंच छोड़ चलते बने .

दरअसल छात्रसंघ कार्यालय का मंत्री द्वारा फीता काटने से कुछ देर पहले अंतिम सांस्कृतिक प्रस्तुति होनी थी. जहां एक कलाकार ने "राहुल गांधी का ये सपना, नंबर वन हो देश ये अपना'...'एक बात का ये ध्यान रखना, झूठे लोगों से है बचना..जिंदाबाद कांग्रेस, जिंदाबाद कांग्रेस" गाना शुरू किया. ऐसे में मंच पर बैठे चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा और अन्य कांग्रेस नेता तारीफों के पूल बांधने लगे. लेकिन कुछ ही मिनटों में गाने के बीच मंच के सामने बैठे स्टूडेंट्स ने "मोदी-मोदी" के जयकारें शुरू कर दिए. ये मांजरा देख मंत्री व कोंग्रेसी नेता पसीना पसीना हो गए.

हालांकि जो स्टूडेंट्स मोदी मोदी के नारे लगा रहे थे उनको आयोजकों ने एकबारगी शांत किया. लेकिन फिर कलाकार ने जिंदाबाद कांग्रेस गाना शुरू किया तो फिर मोदी मोदी की जय-जयकार होने लगी. इसी बीच मंत्री रघु शर्मा कुर्सी छोड़ मंच से नीचे उतर गए और चलते बने. तो फिर स्टूडेंट्स ने मंच से भागते मंत्री पर मोदी मोदी के जयकारें लगाएं. ऐसे में मंत्री आयोजकों को कोसते दिखे.


Conclusion:...
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.