जयपुर. जाट समाज के प्रतिभा सम्मान समारोह में शिरकत करने आए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि आज देश में लोकतांत्रिक माहौल नहीं है. राष्ट्रवाद और अनुच्छेद 370 के नाम पर राजनीति हो रही है. लेकिन, यह जनता है और यह जनता क्या करने वाली है किसी को भी कानों कान खबर नहीं होने देती. मोदी जी को घमंड नहीं करना चाहिए.
गहलोत ने कहा कि यह हमारी जनता की खूबी है कि आप से बात करेंगे, प्रेम से भाईचारे से और जब वोट देने जाएंगे तो आप किसको वोट देंगे यह कानों कान किसी को भी खबर नहीं होती. इंदिरा गांधी जैसी नेता जिसने कई बड़े काम किये. पाकिस्तान के दो टुकड़े कर दिए, परमाणु विस्फोट किया, अटल बिहारी वाजपेई जैसे नेता ने इंदिरा गांधी को दुर्गा का रूप कहा, जिसने खालिस्तान नहीं बनने दिया.
इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि वाजपेई ने कभी अपनी जान की परवाह नहीं की. पूरी दुनिया में महिलाओं का मान सम्मान इंदिरा गांधी ने बढ़ाया. उस इंदिरा गांधी को जनता ने हरवा दिया और किसी को कानों कान खबर तक नहीं हुई. राजस्थान से कांग्रेस साफ हो गई. उसी जनता ने ढाई साल बाद फिर इंदिरा गांधी को जिताया और तब भी जनता ने किसी को भी कानों कान खबर नहीं होने दी. राजीव गांधी भी कामयाब नहीं हो पाए थे. ऐसे कई अवसर आए हैं जब जनता ने किसी को भी कानों कान खबर नहीं होने दी. मोदी जी को भी घमंड नहीं करना चाहिए कब जनता का मूड बदल जाए पता नहीं.
नेहरू जी को भी गलत तरीके से बदनाम किया गया और उन्होंने ही राजा हो या रंक हो, सबको एक वोट का अधिकार दिया. मोदी जी कहते हैं कि कांग्रेस ने 70 साल में क्या किया. इस पर गहलोत ने कहा कि कांग्रेस ने मोदी को प्रधानमंत्री बना दिया. 70 साल में कांग्रेस ने लोकतंत्र को जिंदा रखा और उसी का नतीजा है कि मोदी प्रधानमंत्री बने.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि जिस तरह से महाराष्ट्र में परिणाम आए हैं. उसे देखकर अब कोई भी कांग्रेस मुक्त भारत की बात नहीं करेगा. कांग्रेस को मुक्त करने वाले खुद मुक्त हो जाएंगे. 40 साल पहले भी ऐसा ही माहौल था, सरकारे आती है, जाती हैं कई प्रधानमंत्री बने.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राहुल बजाज का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि जब राहुल बजाज, अमित शाह के सामने बोले तो पूरी सरकार हिल गई. राहुल बजाज के सामने बोलने के लिए कुछ अन्य उद्योगपतियों को खड़ा किया गया. आज देश की आर्थिक स्थिति बहुत खराब है, उद्योग धंधे बंद हो रहे हैं. कई उद्योगपति संकट में है, आत्महत्या कर रहे हैं. कुछ उद्योगपति तो डर के मारे बोल भी नहीं रहे हैं.