जयपुर. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने जब से जनसंख्या नियंत्रण को लेकर कानून बनाने की बता कही है, तब से पूरे देश में इसे लेकर बहस शुरू हो गई. बुधवार को राजस्थान यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष और विधायक गणेश घोघरा भी इस बहस में शामिल हो गए. गणेश घोघरा ने कहा कि देश में जनसंख्या विस्फोट काफी हुआ है और देश की आबादी बढ़ी है, इससे आर्थिक भार भी देश पर बढ़ रहा है. ऐसे में देश में जनसंख्या नियंत्रण होना ही चाहिए.
गणेश घोघरा ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण को लेकर कानून की जरूरत है और यह कानून प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कि केंद्र सरकार को लेकर आना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो यह बात वह विधानसभा में भी उठाएंगे. दरअसल, इससे पहले प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने भी जनसंख्या नियंत्रण पर बोलते हुए कहा कि बच्चे दो नहीं एक ही अच्छा.
यह भी पढ़ेंः इस मुद्दे पर UP सीएम योगी के साथ आए गहलोत के विधायक, राजस्थान के लिए भी की 'कानून' की मांग
बता दें, 14 जुलाई 2020 के दिन ही गणेश घोघरा को भी राजस्थान यूथ कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया था. आज से 1 साल पहले जब राजस्थान में राजनीतिक संकट आया था उस समय न केवल राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष पद की कमान गोविंद डोटासरा को दी गई थी, बल्कि राजस्थान यूथ कांग्रेस की कमान भी पायलट के साथ मुकेश भाकर को पद से हटाकर गणेश घोघरा को दी गई थी.