ETV Bharat / city

राजस्थान भाजपा में अब नए शक्ति केंद्रों का होगा उदय, नए मंत्रियों ने संभाला कामकाज - ashwini vaishnaw

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट के विस्तार (Modi cabinet expansion) के बाद राजस्थान के भूपेंद्र यादव को वन, पर्यावरण और श्रम विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं, अश्विनी वैष्णव रेल मंत्री बनाए गए हैं. गुरुवार को दोनों मंत्रियों ने अपने विभाग का कामकाज संभाल लिया. वहीं, अब राजस्थान भाजपा में नए शक्ति केंद्रों का उदय होगा.

Rajasthan BJP,  bhupendra yadav and ashwini vaishnav took charge
नए मंत्रियों ने संभाल कामकाज
author img

By

Published : Jul 8, 2021, 2:02 PM IST

Updated : Jul 8, 2021, 4:43 PM IST

जयपुर. मोदी मंत्रिमंडल में राजस्थान से शामिल मंत्रियों ने मंत्रिमंडल विस्तार (Modi cabinet expansion) के दूसरे दिन गुरुवार को अपने विभाग का कामकाज संभाल लिया है. राजस्थान से भूपेंद्र यादव (Bhupendra Yadav) को वन, पर्यावरण और श्रम विभाग की जिम्मेदारी दी गई है, तो वहीं जोधपुर के अश्वनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) को रेल और आईटी का जिम्मा सौंपा गया है.

पढ़ें- Modi Cabinet Expansion: भूपेंद्र यादव...वकालत से संगठन के रास्ते सत्ता में मिली नई जिम्मेदारी

मोदी मंत्रिमंडल विस्तार के बाद राजस्थान का सियासी कद और बढ़ा है. अब मोदी सरकार में राजस्थान से 3 कैबिनेट मंत्री और 2 राज्य मंत्री के साथ ही लोकसभा अध्यक्ष का भारी-भरकम पद भी शामिल है. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Om Birla) कोटा से सांसद हैं.

मंत्रिमंडल विस्तार (Modi cabinet expansion) में कैबिनेट मंत्री और जोधपुर सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) और बाड़मेर-जैसलमेर सांसद व केंद्रीय राज्यमंत्री कैलाश चौधरी (Kailash Choudhary) के विभागों में किसी प्रकार का कोई फेरबदल नहीं किया गया. हालांकि, बीकानेर से सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल (Arjun Ram Meghwal) के विभागों में कुछ बदलाव किया गया है.

बीकानेर से तीसरी बार भाजपा के सांसद और केंद्रीय भारी उद्योग राज्य मंत्री अर्जुन मेघवाल का मंत्रालय भी बदला गया है. भारी उद्योग की जगह अब अर्जुन मेघवाल को संस्कृति मंत्रालय में राज्यमंत्री के तौर पर नई जिम्मेदारी दी गई है. गुरुवार को दिल्ली में अर्जुन मेघवाल ने संस्कृति राज्यमंत्री के तौर पर अपना कार्यभार संभाला. इस दौरान केंद्रीय संस्कृति मंत्री किशन रेड्डी और राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी भी मौजूद रहीं.

मोदी मंत्रिमंडल के विस्तार (Modi cabinet expansion) में जिस तरह राजस्थान को तवज्जो मिली है, उसके बाद राजस्थान भाजपा की सियासत में भी अब कुछ नए शक्ति केंद्रों का उदय होना तय माना जा रहा है. खास तौर पर भूपेंद्र यादव (Bhupendra Yadav) पूर्व में भी राजस्थान भाजपा की राजनीति में दखल रखते रहे हैं, लेकिन पहले उनके जिम्मे चुनावी मैनेजमेंट और संगठनात्मक समन्वय रहा है और साल 2013 के राज्य विधानसभा चुनाव में उनके ही मैनेजमेंट के बलबूते बीजेपी को सबसे बड़ी जीत मिली थी.

पढ़ें- भूपेंद्र यादव : संगठनात्मक कौशल ने बढ़ाया कद, मोदी मंत्रिमंडल में हुए शामिल

हालांकि, उसके बाद केंद्रीय संगठन में और अलग-अलग प्रदेशों की जिम्मेदारी उन्हें मिली, जिसके चलते वे राजस्थान की राजनीति से दूर हो गए. लेकिन अब उन्हें केंद्रीय मंत्री की जिम्मेदारी मिली है लिहाजा राष्ट्रीय संगठन की जिम्मेदारी से उन्हें जल्द ही मुक्त किया जा सकता है. ऐसे में केंद्रीय मंत्री रहते हुए राजस्थान में उनका फोकस रहना तय है और राजस्थान से केंद्रीय मंत्री होने पर यादव राजस्थान भाजपा (Rajasthan BJP) की सियासत में एक नए केंद्र के रूप में स्थापित होंगे.

हालांकि, अश्वनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) को लेकर इस प्रकार के कयास लगाना अभी जल्दबाजी होगा क्योंकि वैष्णव जोधपुर से भले ही आते हों लेकिन वे ओडिशा राज्यसभा सांसद हैं और पूर्व अधिकारी के रूप में उनका अधिकतर कार्य क्षेत्र राजस्थान के बाहर ही रहा है.

पढ़ें- देश के नये रेल मंत्री के परिवार से ईटीवी भारत ने की बात, पुराना है मारवाड़ से नाता

जोधपुर से आने वाले नवनियुक्त केंद्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव गुरुवार सुबह अपने नए विभाग से रेलवे और आईटी विभाग का पदभार संभाल लिया. वहीं, श्रम और वन पर्यावरण विभाग की जिम्मेदारी संभालने से पहले राज्यसभा सांसद भूपेंद्र यादव ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और संगठन महामंत्री बीएल संतोष से मुलाकात की. भूपेंद्र यादव बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव भी हैं.

जयपुर. मोदी मंत्रिमंडल में राजस्थान से शामिल मंत्रियों ने मंत्रिमंडल विस्तार (Modi cabinet expansion) के दूसरे दिन गुरुवार को अपने विभाग का कामकाज संभाल लिया है. राजस्थान से भूपेंद्र यादव (Bhupendra Yadav) को वन, पर्यावरण और श्रम विभाग की जिम्मेदारी दी गई है, तो वहीं जोधपुर के अश्वनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) को रेल और आईटी का जिम्मा सौंपा गया है.

पढ़ें- Modi Cabinet Expansion: भूपेंद्र यादव...वकालत से संगठन के रास्ते सत्ता में मिली नई जिम्मेदारी

मोदी मंत्रिमंडल विस्तार के बाद राजस्थान का सियासी कद और बढ़ा है. अब मोदी सरकार में राजस्थान से 3 कैबिनेट मंत्री और 2 राज्य मंत्री के साथ ही लोकसभा अध्यक्ष का भारी-भरकम पद भी शामिल है. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Om Birla) कोटा से सांसद हैं.

मंत्रिमंडल विस्तार (Modi cabinet expansion) में कैबिनेट मंत्री और जोधपुर सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) और बाड़मेर-जैसलमेर सांसद व केंद्रीय राज्यमंत्री कैलाश चौधरी (Kailash Choudhary) के विभागों में किसी प्रकार का कोई फेरबदल नहीं किया गया. हालांकि, बीकानेर से सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल (Arjun Ram Meghwal) के विभागों में कुछ बदलाव किया गया है.

बीकानेर से तीसरी बार भाजपा के सांसद और केंद्रीय भारी उद्योग राज्य मंत्री अर्जुन मेघवाल का मंत्रालय भी बदला गया है. भारी उद्योग की जगह अब अर्जुन मेघवाल को संस्कृति मंत्रालय में राज्यमंत्री के तौर पर नई जिम्मेदारी दी गई है. गुरुवार को दिल्ली में अर्जुन मेघवाल ने संस्कृति राज्यमंत्री के तौर पर अपना कार्यभार संभाला. इस दौरान केंद्रीय संस्कृति मंत्री किशन रेड्डी और राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी भी मौजूद रहीं.

मोदी मंत्रिमंडल के विस्तार (Modi cabinet expansion) में जिस तरह राजस्थान को तवज्जो मिली है, उसके बाद राजस्थान भाजपा की सियासत में भी अब कुछ नए शक्ति केंद्रों का उदय होना तय माना जा रहा है. खास तौर पर भूपेंद्र यादव (Bhupendra Yadav) पूर्व में भी राजस्थान भाजपा की राजनीति में दखल रखते रहे हैं, लेकिन पहले उनके जिम्मे चुनावी मैनेजमेंट और संगठनात्मक समन्वय रहा है और साल 2013 के राज्य विधानसभा चुनाव में उनके ही मैनेजमेंट के बलबूते बीजेपी को सबसे बड़ी जीत मिली थी.

पढ़ें- भूपेंद्र यादव : संगठनात्मक कौशल ने बढ़ाया कद, मोदी मंत्रिमंडल में हुए शामिल

हालांकि, उसके बाद केंद्रीय संगठन में और अलग-अलग प्रदेशों की जिम्मेदारी उन्हें मिली, जिसके चलते वे राजस्थान की राजनीति से दूर हो गए. लेकिन अब उन्हें केंद्रीय मंत्री की जिम्मेदारी मिली है लिहाजा राष्ट्रीय संगठन की जिम्मेदारी से उन्हें जल्द ही मुक्त किया जा सकता है. ऐसे में केंद्रीय मंत्री रहते हुए राजस्थान में उनका फोकस रहना तय है और राजस्थान से केंद्रीय मंत्री होने पर यादव राजस्थान भाजपा (Rajasthan BJP) की सियासत में एक नए केंद्र के रूप में स्थापित होंगे.

हालांकि, अश्वनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) को लेकर इस प्रकार के कयास लगाना अभी जल्दबाजी होगा क्योंकि वैष्णव जोधपुर से भले ही आते हों लेकिन वे ओडिशा राज्यसभा सांसद हैं और पूर्व अधिकारी के रूप में उनका अधिकतर कार्य क्षेत्र राजस्थान के बाहर ही रहा है.

पढ़ें- देश के नये रेल मंत्री के परिवार से ईटीवी भारत ने की बात, पुराना है मारवाड़ से नाता

जोधपुर से आने वाले नवनियुक्त केंद्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव गुरुवार सुबह अपने नए विभाग से रेलवे और आईटी विभाग का पदभार संभाल लिया. वहीं, श्रम और वन पर्यावरण विभाग की जिम्मेदारी संभालने से पहले राज्यसभा सांसद भूपेंद्र यादव ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और संगठन महामंत्री बीएल संतोष से मुलाकात की. भूपेंद्र यादव बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव भी हैं.

Last Updated : Jul 8, 2021, 4:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.